
इस बीमारी से मुश्किलों में आईं आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी, बोलीं- भाग्यशाली हूं जो बच गई
AajTak
फामिता शेख को देख कर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वो इतनी बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं. जानकारी के मुताबिक, एक बार उन्हें फ्लाइट में मिर्गी के दौरे पड़े थे. इस दौरान उन्हें फौरन एयरपोर्ट पर मेडिकल सर्विस दी गई. वहीं अब फातिमा ने अपनी इस बीमारी पर खुलकर बात की है.
'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख एक बार फिर हेडलाइंस में छाई हुई हैं. हाल ही में फातिमा शेख ने अपनी बीमारी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. फातिमा बताती हैं कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं. ये दौरे इतने खतरनाक हैं कि फातिमा को करियर डूबने का डर भी सताने लगा था. आइये जानते हैं कि 'दंगल' फेम फातिमा सना शेख ने अपनी इस बीमारी को लेकर और क्या कहा.
फातिमा को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे फामिता शेख को देख कर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वो इतनी बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं. जानकारी के मुताबिक, एक बार उन्हें फ्लाइट में मिर्गी के दौरे पड़े थे. इस दौरान उन्हें फौरन एयरपोर्ट पर मेडिकल सर्विस दी गई. फातिमा को कई दिन हॉस्पिटल में भी बिताने पड़े थे.
एक बार फिर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए फातिमा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में कहा, उन्हें पांच बार मिर्गी के दौरे पड़ चुके हैं. इस दौरान वो बिल्कुल अकेली थीं. आस-पास उनकी देखभाल करने के लिये कोई नहीं था. मिर्गी पर बात करते हुए फातिमा बताती हैं, 'इसने मेरे काम और जीवन को रोक दिया था. ये मेरे लिये बहुत बड़ा झटका था. मुझे लगा कि मैं भाग्यशाली हूं, जो बच गई. मैं अकेली ट्रैवल नहीं कर सकती हूं. अब मुझे अपने साथ कोई ना कोई चाहिए होता है.'
जब एक्ट्रेस को सताया काम ना मिलने का डर फातिमा सना शेख का कहना है कि जब दुनिया के सामने उनकी बीमारी का खुलासा हुआ, तो उन्हें डर था कि कहीं उन्हें काम मिलना ना बंद हो जाए. फातिमा सना कहती हैं, 'मैंने इसे छिपाया नहीं है. पर मुझे कभी मौका नहीं मिला. मुझे इसे समझने में थोड़ा समय लगा. बीमारी एक कलंक की तरह होती है. मैं दूसरों की नजरों में खुद को कमजोर नहीं बनने देना चाहती थी. मुझे डर था अगर मैंने इस बारे में बताया, तो काम मिलना बंद हो जाएगा. मुझे कोई न्यूरोलॉजिकल दिक्कत है. ये मैं स्वीकारना नहीं चाहती थी.'
फातिमा सना शेख कहती हैं कि उन्होंने अपनी बीमारी का जिक्र इसलिये किया, क्योंकि वो लोगों में जागरुकता फैलाना चाहती हैं. फातिमा चाहती हैं कि लोगों को इस बीमारी के बारे में पता हो, ताकि बाद में वो उन्हें लेकर किसी भ्रम में ना रहें.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











