
इस बच्चे को है दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारी, 22 करोड़ रु का लगेगा एक इंजेक्शन
AajTak
इस बीमारी के एक इंजेक्शन की कीमत लाख दो लाख नहीं बल्कि पूरे 22 करोड़ रु (टैक्स सहित) है. जी हां यह खतरनाक बीमारी लाखों लोगों में से किसी एक को होती है लेकिन दुर्भाग्यवश गुजरात का 3 महीने का एक मासूम इसकी चपेट में गया है. उस बच्चे का नाम धैर्यराज राठौड़ है जिसे SMA (Spinal Muscular Atrophy) बीमारी है.
इस दुनिया में कई ऐसी बीमारियां हैं जिसका आमतौर पर आपने नाम भी नहीं सुना होगा और इसके इलाज में इंसान का सबकुछ बिक जाता है. ऐसे ही एक बीमारी है जिसका नाम SMA (Spinal Muscular Atrophy) कहा जाता है. इस बीमारी के एक इंजेक्शन की आप कीमत सुनेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस बीमारी के एक इंजेक्शन की कीमत लाख दो लाख नहीं बल्कि पूरे 22 करोड़ रु (टैक्स सहित) है. जी हां यह खतरनामक बीमारी लाखों लोगों में से किसी एक को होती है लेकिन दुर्भाग्यवश गुजरात में एक 3 महीने का मासूम इसका शिकार हो गया है. उस बच्चे का नाम धैर्यराज राठौड़ है जिसे SMA (Spinal Muscular Atrophy) बीमारी है. अपने मां की गोद में खेलने वाला साढ़े तीन महीने का धैर्यराज राठौड़ इतनी छोटी सी उम्र दुनिया की इस जानलेवा बीमारी से लड़ रहा है. उसके परिवार के लिए इस बीमारी के इलाज का बोझ उठाना मुश्किल साबित हो रहा है. SPINAL MUSCULAR ATROPHY यानी SMA का भारत में इलाज संभव नहीं है और इसके इलाज के लिए विदेश से इंजेक्शन मंगवाना होता है जिसकी कीमत 16 करोड रुपये है. इतना ही नहीं इस पर करीब 6 करोड़ रुपये का टैक्स भी लगता है जिसके बाद इसकी कीमत 22 करोड रुपये हो जाती है. बच्चे की बीमारी के इलाज के लिए परिवार वालों ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया है ताकि धैर्यराज के लिए चंदा इकट्ठा कर 22 करोड़ रुपये में इंजेक्शन मंगवाया जा सके.धैर्यराज के पिता राजदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि जब उनका बेटा धैर्यराज पैदा हुआ तो उस वक्त वो पूरी तरह स्वस्थ्य था. लेकिन जब वो 2 महीने का हुआ तो उसकी मां जीलनबा राठौड़ ने महसूस किया कि उसका बेटा धैर्यराज आम बच्चों की तरहा हाथ पैर नहीं हिला रहा है. इसके बाद बच्चे की मां ने दो दिन तक उस पर नजर रखी और जब उसे शक हुआ तो बच्चे को डॉक्टर के पास ले गई. डॉक्टर ने बच्चे के कुछ टेस्ट करवाए जिसके बाद पता चला की धैर्यराज को SMN नाम की बीमारी है जो लाखों में से किसी एक बच्चे को होती है.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












