इधर केजरीवाल को ED भेज रही समन, उधर वो निकले गुजरात दौरे पर!
AajTak
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय तीन समन जारी कर चुका है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी संभावनाएं भी जताई हैं. इसी बीच खबर सामने आई है कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 3 दिन के गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं. वे 6, 7 और 8 जनवरी को गुजरात के दौरे पर रहने वाले हैं. केजरीवाल गुजरात में कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा को संबोधित करेंगे.
एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपना पांचवां खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने चीन को उसी के घर में 1-0 से करारी शिकस्त दी है. यह मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में हुआ. इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.