
इतना नीचे पहुंचा दुनिया के सबसे ठंडे शहर का पारा, ऐसे जिंदा हैं लोग
AajTak
रूस के याकुत्स्क शहर में ऐसी ठंड पड़ रही है कि कोई इंसान वहां पर रहने की कल्पना भी नहीं कर सकता है. शहर में ठंड का पारा माइनस 62 से भी नीचे गिर गया है. सर्दी में गर्मी लाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण फेल हो गए हैं. ठंड से बचने के लिए लोगों को एक साथ कई कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. यहां तक कि दस्ताने भी दो-दो पहनने के लिए मजबूर हैं.
दुनिया के सबसे ठंडे शहर याकुत्स्क में मौजूदा समय में इतनी सर्दी है कि कोई इंसान वहां रहने की भी नहीं सोच सकता है. जी, हां रूस के साइबेरिया के इस शहर में मौसमी पारा माइनस 62 डिग्री से नीचे चला गया है. यह शहर रूस की राजधानी मॉस्को से 5 हजार किलोमीटर पूर्व में पड़ता है. पहली बार शहर के लोगों ने ऐसी प्रचंड सर्दी देखी है. जिंदा रहने के लिए शरीर पर कई लेयर में कपड़े पहनने पड़ रहे हैं. लोगों के साथ-साथ शहर प्रशासन की भी चिंता बढ़ी हुई है.
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब रूस के याकुत्स्क में ऐसी ठंड पड़ रही हो. इस शहर में अक्टूबर से अप्रैल तक कड़क वाली सर्दियों का मौसम होता है. यानी 7 महीने लोगों को ठंड का सामना करना पड़ता है. सर्दियों के मौसम में कई बार पारा माइनर 40 डिग्री तक पहुंच जाता है. लेकिन इस बार पारा ऐसा लुढ़का कि रिकॉर्ड ही बन गया. पहले शहर में पारा माइनस पचास से नीचे पहुंचा था, जिसके बाद यह माइनस 60 का आंकड़ा पार कर गया है.
शहर की रहने वाली एक महिला अनस्तासिया ग्रूजदेव ने रॉयटर्स से बातचीत करते हुए ठंड का आलम बताया. उन्होंने कहा कि कोई भी इस सर्दी से नहीं लड़ सकता है. इसलिए तुम्हें जैसी हालत है, उस हिसाब से कपड़े पहनने होंगे. जिस समय महिला ने यह बात कही, उस समय उन्होंने भी सिर पर दो स्कार्फ, उसके ऊपर कई लेयर में हेड कैप और दो-दो जोड़ी दस्ताने पहने हुए थे.
Yakutsk in Russia is World s COLDEST city with temperature yesterday touching Minus 52 degrees n yet the residents have “ Open Air “ fish market there where fish are as hard as rock pic.twitter.com/wjXRevUcTu
महिला ने आगे कहा कि, शहर में लोग वाकई सर्दी महसूस नहीं करते हैं. या शायद, आपका दिमाग ऐसी सर्दी का सामना करने के लिए आपको तैयार करता है, यह कहकर कि सबकुछ सामान्य है.
वहीं शहर की एक अन्य नागरिक और मीट दुकानदार नुरगुंसुन ने कहा कि, इस सर्दी का सामना करने के लिए कोई स्पेशल ट्रिक नहीं है. उन्होंने बोला कि सिर्फ गर्म कपड़े पहनों और इस तरह लेयर में पहनो जैसे एक बंद गोभी. मीट दुकान चलाने वाली इस महिला को मछली रखने के लिए फ्रिज या फ्रीजर की जरूरत नहीं पड़ रही है. बिना उसके ही मांस सड़ नहीं रहा है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.

भारत आने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप और इंडिया टुडे की फॉरेन अफेयर्स एडिटर गीता मोहन के साथ एक विशेष बातचीत की. इस बातचीत में पुतिन ने वैश्विक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी, खासतौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध पर. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस युद्ध का दो ही समाधान हो सकते हैं— या तो रूस युद्ध के जरिए रिपब्लिक को आजाद कर दे या यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले. पुतिन के ये विचार पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह युद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरी चिंता का विषय बना हुआ है.

कनाडा अगले साल PR के लिए कई नए रास्ते खोलने जा रहा है, जिससे भारतीय प्रोफेशनल्स खासकर टेक, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और केयरगिविंग सेक्टर में काम करने वालों के लिए अवसर होंगे. नए नियमों का सबसे बड़ा फायदा अमेरिका में H-1B वीज़ा पर फंसे भारतीयों, कनाडा में पहले से वर्क परमिट पर मौजूद लोगों और ग्रामीण इलाकों में बसने को तैयार लोगों को मिलेगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.






