
इंश्योरेस क्लेम के लिए बने नकली भालू, खुद की रोल्स रॉयस पर किया हमला, अब पहुंचे जेल
AajTak
चार लोगों को भालू के सूट का इस्तेमाल करके अपने ही वाहनों पर भालू के हमले का नाटक करने और इंश्योरेंस का दावा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
कैलिफोर्निया में इंश्योरेंस क्लेम के लिए चार लोगों ने हद कर दी. दरअसल, कार के इंश्योरेंस क्लेम के लिए इनलोगों ने नकली भालू बन अपने ही कार पर हमला करने का नाटक किया. क्लेम के लिए दिये गए वीडियो पर जब कंपनी को संदेह हुआ तो मामले की छानबीन शुरू की गई.
कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने इस बीमा धोखाधड़ी की साजिश को 'ऑपरेशन बियर क्लॉ' नाम दिया है, जो इस साल जनवरी में शुरू हुआ, जब चार संदिग्धों ने दावा किया कि एक भालू ने उनकी 2010 की रोल्स रॉयस पर हमला किया था. जब यह लेक एरोहेड में पार्क की गई थी. इस हमले में कार के अंदरूनी हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा था.
जहां कार पर हुआ हमला, वो इलाका भालुओं के लिए है फेमस कार पर जहां भालू के हमले का दावा किया गया, वो क्षेत्र सैन बर्नाडिनो में स्थित है, जो अपने बड़े काले भालू की आबादी के लिए प्रसिद्ध है. संदिग्धों ने बीमा कंपनी को जो वीडियो फुटेज दिये थे वो काफी संदेहास्पद था. इसमें एक रोएंदार जानवर को रोल्स रॉयस की पिछली सीट में घुसते और उसे खरोंचते हुए दिखाया गया था. लेकिन वीडियो में कुछ ऐसा दिखा, जिससे गड़बड़ी की आशंका हुई.
कैलिफोर्निया के मछली और वन्यजीव विभाग का कहना है कि राज्य में केवल काले भालू ही हैं. वहीं कार पर हमला करता हुआ जो भालू दिखाई दे रहा था वो हल्का भूरा था. साथ ही इसकी हरकतें भी भालू जैसी नहीं थीं.
जांच में भालू की हरकत नहीं लगी नैचुरल वीडियो की आगे जब जांच की गई तो पाया गया कि वह भालू नहीं था, बल्कि भालू की पोशाक में एक व्यक्ति था. विभाग ने कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ के एक जीवविज्ञानी से तीन कथित भालू वीडियो की समीक्षा करवाई और उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट रूप से भालू की पोशाक में एक इंसान था.
चार अन्य लोगों ने अपनी कार के लिए ऐसे ही इंश्योरेंस क्लेम किये जांचकर्ताओं ने बाद में पाया कि चार संदिग्धों ने अन्य लग्जरी वाहनों - एक 2015 मर्सिडीज G63 AMG और एक 2022 मर्सिडीज E350 - पर भालू के हमलों से संबंधित दो और बीमा दावे दायर किए थे. ऐसे में पहले वाले दावे के वीडियो फुटेज की जांच से काफी हद तक यकीन हो गया कि अन्य दूसरे दावे भी एक तरह की धोखाधड़ी की साजिश ही है.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.










