
इंडस्ट्री में राहुल वैद्य ने कैसे बनाई पहचान? सिंगर का नहीं था कोई गॉडफादर
AajTak
हाल ही में इंडिया टुडे के वर्चुअल शो 'ई-माइंड रॉक्स 2021' में राहुल वैद्य ने इंडस्ट्री में अपनी जर्नी को लेकर खुलकर बात की. राहुल वैद्य ने कहा, "वैसे तो हर फील्ड में मेरे अलग-अलग इंस्पिरेशन रहे हैं. कई लोगों ने मुझे अपने काम और बातों से मोटिवेट और इंस्पायर किया है. मैं खुद को केवल बतौर कलाकार सीमित नहीं रखता हूं. मैं कुछ एक्साइटिंग करने में यकीन रखता हूं."
बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो कई सिंगर्स हैं, लेकिन बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाने वालों में राहुल वैद्य का नाम शुमार है. आज के समय में राहुल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने के साथ कई हिट गाने भी लिस्ट में हैं. वह पेशे से म्यूजिक कंपोजर भी हैं. इन्होंने 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट्स भाग लिया था. टॉप तीन तक गए भी थे, लेकिन ट्रॉफी न जीत सके. लेकिन इससे इनके सपने नहीं टूटे. राहुल वैद्य ने अपनी पहचान खुद बनाई. साल 2020 में टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 14' का हिस्सा रहे और पहले रनर-अप बने. इसके बाद 2021 में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में टास्क करते दिखाई दिए.More Related News

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.












