
इंडस्ट्री के किसी ग्रुप में नहीं शामिल हुमा, बोलीं- शानदार रोल नहीं मिलने का मलाल, बनीं प्रोड्यूसर
AajTak
हुमा कुरैशी ने एजेंडा आजतक के दूसरे दिन शिरकत की, जहां एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों और सीरीज की सक्सेस पर बात की. साथ ही ये भी खुलासा किया कि वो जल्द बतौर प्रोड्यूसर अपने भाई साकिब के साथ अपनी नई फिल्म लेकर आने वाली हैं.
दिल्ली में इन दिनों एजेंडा आजतक 2025 का आयोजन हुआ, जहां बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. आज, दूसरे दिन हुमा कुरैशी आईं जिन्होंने अपने शानदार फिल्मी करियर पर खुलकर बात की. ये साल 2025 हुमा के लिए काफी शानदार रहा. वो 'महारानी', 'दिल्ली क्राइम्स' समेत दो फिल्मों 'जॉली एलएलबी 3' और 'सिंगल सलमा' में भी नजर आईं. मगर एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शानदार रोल नहीं मिला, क्योंकि वो इंडस्ट्री के किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं.
इंडस्ट्री के ग्रुप्स पर बोलीं हुमा कुरैशी
बॉलीवुड में ऐसा कहा जाता है कि वहां लोग अलग-अलग ग्रुप्स में बंटे हुए हैं. जिसमें बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स शामिल रहते हैं. ऐसा बोलते हैं कि एक्टर्स उन ग्रुप्स का हिस्सा बनकर अच्छे और बड़े रोल्स आसानी से पा जाते हैं. अब, हुमा ने उन ग्रुप्स पर कहा, 'हम किसी ग्रुप या क्लब में नहीं हैं. मैं कभी इसका हिस्सा नहीं बनीं. शायद इसलिए अपनी पहचान बनाने में इतना समय लग गया.'
हुमा ने आगे इंडस्ट्री में बने रहने पर कहा, 'मैं अपने टैलेंट में विश्वास रखती हूं. मैं बहुत शांत इंसान हूं, मुझे कोई जल्दी नहीं रहती. मैं कल इस देश की सबसे बड़ी सुपरस्टार नहीं बनना चाहती. मैं काम करना चाहती हूं. अच्छा काम करना है और अगर मेरी किस्मत में कुछ बनना लिखा होगा, वो ऊपर वाला या ऑडियंस मुझे बना देंगे. मैं किसी जल्दबाजी में नहीं हूं, मुझे किसी कूल ग्रुप का हिस्सा नहीं बनना.'
अब भाई साकिब के साथ प्रोड्यूसर बनीं हुमा कुरैशी
हुमा ने इसी बातचीत में ये भी खुलासा किया कि वो अब एक्टिंग के बाद प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाएंगी. वो अपने भाई साकिब सलीम संग 'सलीम सिबलिंग्स' नाम से प्रोडक्शन कंपनी खोल चुकी हैं, जिसकी पहली फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होगी. ये एक एक्शन फिल्म है, जिसमें हुमा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











