
आदमी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, ठीक हुआ तो बताए किन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज
AajTak
कार्डिफ के रहने वाले माइक रॉसिटर को तब तक नहीं पता था कि पुरुषों को स्तन कैंसर हो सकता है, जब तक कि उन्हें अपने निपल में एक गांठ नहीं मिली. अब वह अन्य लोगों को इसकी चांज कराने के लिए अवेयर कर रहे हैं.
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर काफी कॉमन कैंसर है. इसकी शुरुआत तब होती है जब कोशिकाएं जरूरत से ज्यादा बढ़ने लगती हैं और उनसे ट्यूमर बनने लगता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि पुरुष को भी ब्रेस्ट कैंसर हुआ हो...? शायद नहीं. लेकिन यह बात सच है. हाल ही में खबर सामने आई है कि कार्डिफ (यूनाइटेड किंगडम) के रहने वाले एक शख्स माइक रॉसिटर उनमें से एक थे जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ.
जब तक कि उन्हें अपने निपल में गांठ का पता नहीं चला, तब तक उन्हें इस बीमारी के बारे में भी कुछ पता नहीं चला. कुछ समय बाद जब उन्हें पता लगा कि उनके चेस्ट में कुछ अजीब हो रहा है, तब उन्होंने जाकर जांच कराई और उन्हें पता लगा कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है.
रनिंग के समय हुआ अहसास
अधिक दौड़ने के समय त्वचा और कपड़ों के बीच घर्षण के कारण निपल फट जाते हैं जिसे मेडिकल की भाषा में रेड इलेवन, रावर्स निपल, बिग क्यूएस कहा जाता है. इससे निपल में से खून आने लगता है या घाव विकसित हो जाता है. इसके लिए मैराथन रनर्स वैसलीन लगाते हैं.
माइक रॉसिटर भी 2014 में मैराथन ट्रेनिंग के दौरान निपल पर वैसलीन लगा रहे थे तब उन्होंने निपल के पीछे गांठ को देखा. इसके बाद वह घबराए नहीं बल्कि संयम से काम लेते हुए लोगों से सलाह ली. बायोप्सी के बाद, उन्हें स्तन कैंसर का पता लगा. हालांकि यह उनके लिए सदमे जैसा था लेकिन उनका मानना था कि उन्होंने पहले कभी इसके बारे में नहीं सुना था.
पत्नी ने दिया साथ

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.












