
'आंटी को टच कर रहे हो आप', Delhi Metro में अश्लील वीडियो देखते हुए घुसा शख्स! भड़के लोग
AajTak
एक यात्री दिल्ली मेट्रो के भीतर फोन का इस्तेमाल कर रहे एक अन्य शख्स पर आरोप लगाता है कि वो वहां खड़ी महिला को टच कर रहा है. साथ ही वो कहता है कि शख्स जब चढ़ा तो अश्लील वीडियो देख रहा था.
दिल्ली मेट्रो का आए दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. किसी में लोग सीट को लेकर झगड़ा करते दिखते हैं, तो किसी में रील बनाते नजर आते हैं. वहीं इस वक्त एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता नजर आ रहा है. जबकि वहां मौजूद एक अन्य यात्री उसे डांटने लगता है. वो उस पर आरोप लगाता है कि वो वहां खड़ी महिला को टच कर रहा है. साथ ही वो कहता है कि फोन इस्तेमाल करने वाला शख्स ट्रेन में जब चढ़ा तो अश्लील वीडियो देख रहा था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को lafdavlog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो बाद में वायरल हो गया. यात्री फोन इस्तेमाल कर रहे शख्स से कहता है, 'अंकल मैं आपको कब से देख रहा हूं. आप क्या कर रहे हो.' वो जवाब में कहता है, 'फोन पर बात कर रहा हूं.' इसके बाद वहां मौजूद यात्री कहती है, 'आप बात कर रहे हो, या आंटी को टच कर रहे हो. मैंने आपका पूरा वीडियो बनाया हुआ है.' इसके बाद यात्री बताता है कि ये शख्स अश्लील वीडियो देखते हुए अंदर आया था. ये अपनी जगह भी बदल रहा है, पहले कहीं और खड़ा था, अब यहां आ गया.
इस वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'ऐसे तो दिल्ली मेट्रो में गाली गलोज, मारपीट होती रहती है लेकिन यहां लोग चुप हो जाएंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, टिपिकल दिल्ली का व्यवहार. कभी सपोर्ट में नहीं आएंगे ऐसे लोगों के जो गलत के खिलाफ आवाज उठांए.' वहीं तीसरा यूजर लिखता है, 'उस आदमी को सलाम, जिसने स्टैंड लिया.' चौथे यूजर का कहना है, 'आज के समय में कौन क्या कर रहा है, क्या देख रहा है और क्या करने वाला है, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. अपना सफर तय करना चाहिए और अपने घर सही सलामत पहुंचना चाहिए, यही सच है.'
(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया अकाउंट के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











