
अस्पताल की एंबुलेंस चोरी कर भागा मरीज, CCTV में कैद हुई शॉकिंग घटना
AajTak
घटना रात के 9 बजकर 30 मिनट पर इनोवा फेयफैक्स अस्पताल के बाहर हुई थी. इसी अस्पताल में फरार आरोपी का इलाज चल रहा था. फेयरफैक्स काउंटी पुलिस विभाग ने संदिग्ध की अस्पताल के बाहर ली गई तस्वीर को शेयर किया है.
अस्पताल में भर्ती हुआ एक मरीज इस वक्त फरार है. वो इलाज के बीच ही अस्पताल से बाहर निकला और एंबुलेंस चोरी करके भाग गया. उसने तब मरीजों वाले कपड़े पहने हुए थे. हाथ पर नली लगी हुई थी. घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. मामला अमेरिका के वर्जिनिया का है. ये घटना सोमवार को हुई थी. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, घटना रात के 9 बजकर 30 मिनट पर इनोवा फेयफैक्स अस्पताल के बाहर हुई थी. इसी अस्पताल में फरार आरोपी का इलाज चल रहा था.
फेयरफैक्स काउंटी पुलिस विभाग ने संदिग्ध की अस्पताल के बाहर ली गई तस्वीर को शेयर कर कहा, 'तब तक ये डिस्चार्ज नहीं हुआ था. उसके हाथ में आईवी था. इलाज चल रहा था. वो एक निजी परिवहन एंबुलेंस में कूदा और उसे चुराकर ले लिया.' हालांकि बाद में एंबुलेंस मिल गई. लेकिन संदिग्ध अब भी फरार है. पुलिस ने उसकी पहचान 32 साल के रिकी लेवे के तौर पर की है. उसकी पहचान में बताया गया है कि वो अश्वेत शख्स है. सिर पर बाल नहीं हैं और हाथों पर टैटू हैं.
पुलिस ने बताया कि ये शख्स जिस वाहन से यात्रा कर रहा था, उसका एक्सीडेंट हो गया था. पुलिस का मानना है कि वो भी चोरी का वाहन ही होगा. स्थानीय स्टेशन के अनुसार, दुर्घटना के बाद जांचकर्ताओं ने वाहन के अंदर से दो बंदूक और नशीले पदार्थ बरामद किए. उसकी फिलहाल तलाश की जा रही है. उसे रात के 11 बजकर 30 मिनट पर प्रिंस विलियम काउंटी में देखा गया था. अब तलाश तेज कर दी गई है. इसके लिए फेयरफैक्स पुलिस विभाग के हेलीकाप्टर का भी इस्तेमाल हो रहा है. पुलिस ने लोगों से भी इसकी जानकारी देने की अपील की है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











