
अमेरिका: तूफान की वजह से भीषण हादसा, 12 की मौत; कई घायल
Zee News
बटलर काउंटी के शेरिफ डैनी बॉन्ड ने कहा कि इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि, घायलों की संख्या के बारे में पता नहीं चल सका है.
अटलांटा (अमेरिका): अमेरिका के तूफान ग्रस्त अलबामा प्रांत में दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में नौ बच्चों समेत कुल 12 लोगों की मौत हो गयी. एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को यह जानकारी दी. अलबामा प्रांत की बटलर काउंटी के कोरोनर वेन गारलॉक ने कहा कि शनिवार को हुई इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के नामों का उल्लेख नहीं किया गया है. यह हादसा संभवत: सड़कों के गीला रहने के कारण हुआ. इस हादसे में एक वैन में सवार आठ बच्चों की मौत हो गयी, जिनकी उम्र चार से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है. यह वैन दुर्व्यवहार अथवा उपेक्षा का शिकार हुए बच्चों के लिए अलबामा शेरिफ एसोसिएशन द्वारा संचालित एक युवा संगठन से संबंधित थी.More Related News
