
अमिताभ बच्चन के ग्रैंड किड्स को नहीं समझ आई 'कल्कि', देख हंसा परिवार, बिग बी ने खुद सुनाया किस्सा
AajTak
अब KBC 16 में अमिताभ ने एक कंटेस्टेंट के साथ बातचीत में बताया कि इस साल रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 AD' पर उनके परिवार के बच्चों ने कैसे ताना कसा था. अपने सामने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट त्रिशूल चौधरी के साथ अमिताभ की मजेदार बातचीत ने शो में बैठी ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया.
हिंदी फिल्मों के महानायक कहे जाने वाले, वेटरन एक्टर अमिताभ बच्चन अपने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC को होस्ट करते हुए जिस मिजाज में नजर आते हैं, वो फैन्स को बहुत भाता है. बड़ी राशि जीतकर किस्मत चमकाने की आस में आए नर्वस कंटेस्टेंट्स से डील कर रहे अमिताभ इस तरह शो चलाते हैं कि सवालों की टेंशन के बावजूद माहौल मजेदार बना रहता है.
अब KBC 16 में अमिताभ ने एक कंटेस्टेंट के साथ बातचीत में बताया कि इस साल रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 AD' पर उनके परिवार के बच्चों ने कैसे ताना कसा था. अपने सामने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट त्रिशूल चौधरी के साथ अमिताभ की मजेदार बातचीत ने शो में बैठी ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया.
जब अमिताभ ने भगाई कंटेस्टेंट की नर्वसनेस KBC 16 में अमिताभ के सामने 30 साल के सॉफ्टवेयर इंजिनियर त्रिशूल चौधरी बैठे हुए थे. कॉन्फिडेंस से हॉटसीट पर आने के बावजूद त्रिशूल बहुत नर्वस हो गए. अमिताभ ने उनकी नर्वसनेस दूर करने के लिए उन्हें गले लगाया और उनके साथ मजेदार तरीके से बातें करते नजर आए. अमिताभ ने त्रिशूल को कम्फर्टेबल फील कराने के लिए पहली बार शो के रूल्स में भी कुछ नए बदलाव किए.
हॉलीवुड फिल्मों पर बोले अमिताभ शो पर चल रहे मजेदार माहौल के बीच अपनी नर्वसनेस को भुलाकर आगे बढ़ रहे त्रिशूल ने अमिताभ से पूछा कि क्या वो कभी बीन-बैग पर बैठे हैं? इसके जवाब में अमिताभ ने कहा कि बीन बैग कम्फर्टेबल तो बहुत होते हैं, लेकिन ये बूढ़े लोगों के लिए नहीं बने. इसके जवाब में अमिताभ को कॉम्प्लिमेंट करते हुए त्रिशूल ने कहा, 'लेकिन आप तो अभी 40-45 साल के ही हैं.' इसपर अमिताभ मुस्कुराने लगे.
शो के सवालों के बीच एक और कन्वर्सेशन में अमिताभ ने त्रिशूल को बताया कि अपने ग्रैंड चिल्ड्रन के वो एक हॉलीवुड फिल्म देखने गए थे जो उन्हें बिल्कुल समझ नहीं आई. अमिताभ ने बताया कि जब उन्होंने बच्चों को ये बात कही तो उन्होंने उल्टे ताना देते हुए कहा, 'हमें भी कल्कि नहीं समझ आई थी!'
'कल्कि 2898 AD' इस साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है. इस फिल्म में अमिताभ ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया जिसके लिए उनकी बहुत तारीफ हुई. फिल्म में अमिताभ के साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन ने भी काम किया था.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











