
अमाल मलिक से नाराज सिंगर जोड़ी, लगाया क्रेडिट छीनने का आरोप, बोले- सबके सामने माफी मांगो
AajTak
सिंगर जोड़ी सचेत और परंपरा ने एक लंबा वीडियो शेयर कर कंपोजर अमाल मलिक पर 'झूठे और बेबुनियाद' दावे करने का इल्जाम लगाया है. दोनों का कहना है कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' का गाना 'बेख्याली' उन्होंने खुद बनाया था. लेकिन अमाल इसे अपना बताते आए हैं, जो कि गलत है.
संदीप रेड्डी वांगा की 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' के गाने 'बेख्याली' को लेकर विवाद फिर से भड़क उठा है. सिंगर जोड़ी सचेत और परंपरा ने एक लंबा वीडियो शेयर कर कंपोजर अमाल मलिक पर 'झूठे और बेबुनियाद' दावे करने का इल्जाम लगाया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वार्निंग. ये वीडियो 10 सेकंड का भी हो सकता था, जो सारी अफवाहों को झूठा साबित कर देता, लेकिन अपने मन की शांति के लिए कुछ लोगों को एक्सपोज करना जरूरी था. शर्म आनी चाहिए तुम्हें अमाल मलिक.'
सिंगर सचेत और परंपरा ने क्या कहा?
वीडियो में सचेत-परंपरा ने कहा, 'हम सचेत और परंपरा हैं. ये मामला अब बहुत सीरियस हो गया है. ये मिस्टर अमाल मलिक के बारे में है. हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें ये सब क्लियर करना पड़ेगा. लेकिन बेख्याली हमने पूरी तरह से खुद क्रिएट किया है. अमाल मलिक बार-बार दावा कर रहे हैं कि ये गाना उन्होंने पहले बनाया था. हमारे पास अमाल मलिक के साथ सारी चैट्स हैं. कबीर सिंह टीम के साथ सारी चैट्स हैं, क्योंकि वो गाना हमने पूरी कबीर सिंह टीम के सामने बनाया था. शाहिद कपूर सर और संदीप रेड्डी वांगा सर के सामने. हर मेलोडी, हर कंपोजिशन, हर अरेंजमेंट, हर लिरिक, सब उसी वक्त टीम के सामने बना था. ये 100% सचेत-परंपरा का ओरिजिनल कंपोजिशन है.'
उन्होंने आगे कहा, 'और एक बात जो वो बोल रहे हैं कि लेबल के फेवरेट्स को फायदा मिलता है. हम तो कबीर सिंह से पहले कभी टी-सीरीज के साथ थे ही नहीं. उल्टा वो तो 2015 से टी-सीरीज के साथ साइन हैं. अब वो ये कह रहे हैं कि किसी ने उनका गाना व्हाट्सऐप पर भेज दिया होगा और हमने सुन लिया होगा. हम आउटसाइडर हैं भाई, हमें कौन इतना फेवर करेगा? छोटे शहर से आए हैं, कोई आएगा और अपना गाना हमें प्ले करके जाएगा और हम वैसा ही बना देंगे? सीरियसली अमाल मलिक? और मान लो हमने आपका गाना चुराया भी, तो रिलीज के बाद आप हमें बधाई क्यों दे रहे थे? आपने ही सबसे पहले मैसेज किया था कि तेरे गाने का इंतजार था, कब आएगा अगला... मैंने तो बात शुरू भी नहीं की थी. आपका नंबर तक नहीं था मेरे पास. आपने खुद कॉल किया, मैसेज किया, बधाई देने के लिए.'
सचेत-परंपरा ने अमाल के भेजे पुराने मैसेजेस भी दिखाए. उन्होंने कहा, 'अब आप दावा कर रहे हैं कि हमने आपका गाना चुरा लिया. अमाल, ये सब करने की क्या जरूरत है? अगर आपके पास प्रूफ है तो वो दिखाओ. जो आप मीडिया में बोल रहे हो, वो सब झूठ है. आपके फैंस के लिए बुरा लग रहा है कि वो ऐसे इंसान को फॉलो कर रहे हैं जो सच नहीं बोल रहा.' इसके बाद परंपरा ने आगे कहा, 'आपके पुराने गाने बहुत अच्छे हैं. लेकिन जब आपका काम नहीं चल रहा तो बिना वजह लोगों को पकड़कर बुरा-भला मत बोलो. जब कुछ नहीं मिलता तो अंगूर खट्टे नहीं होते अमाल.'
माफी मांगे अमाल मलिक

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.

जब धर्मेंद्र ने किसिंग सीन से नहीं किया इनकार, बिना हिचके शूट किए इंटीमेट मोमेंट, हैरान था डायरेक्टर
धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.











