
अभिषेक बच्चन ने KBC में रखी 7 करोड़ जीतने की शर्त, अमिताभ बोले 'गलती कर दी इनको बुलाकर'
AajTak
KBC 16: डायरेक्टर शूजित सरकार के साथ अभिषेक की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और जनता से इसे बहुत प्यार मिला. अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ही अभिषेक शो पर आ रहे हैं. 'KBC 16' के नए प्रोमो में अभिषेक और अमिताभ जनता को काफी मजेदार मोमेंट्स देते नजर आ रहे हैं.
वेटरन एक्टर अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' पर अब माहौल काफी पारिवारिक होने वाला है. उनके बेटे, बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन इस शो पर गेस्ट बनकर आ रहे हैं. अभिषेक की नई फिल्म आने वाली है जिसका नाम है 'आई वांट टू टॉक'.
डायरेक्टर शूजित सरकार के साथ अभिषेक की इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और जनता से इसे बहुत प्यार मिला. अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ही अभिषेक शो पर आ रहे हैं. 'KBC 16' के नए प्रोमो में अभिषेक और अमिताभ जनता को काफी मजेदार मोमेंट्स देते नजर आ रहे हैं. अभिषेक की शो पर मस्ती अपने पिता के शो पर अभिषेक पहले भी आते रहे हैं और इस शो पर उनका आना हमेशा मस्ती भरा होता है. प्रोमो से पता चल रहा है कि अभिषेक इस बार भी काफी मस्ती करने वाले हैं. उन्होंने जनता के सामने बताया, 'हमारे घर में सारा परिवार मिल-बैठकर खाना खाता है. और कोई सवाल पूछता है तो सारे बच्चे एकसाथ मिलकर चिल्ला उठते हैं-सात करोड़.' ये कहते हुए अभिषेक ने अमिताभ की हूबहू नकल भी की. उनकी ये नकल देखकर शो में मौजूद ऑडियंस खूब हंसी.
अभिषेक ने रखी ये शर्त अभिषेक की मस्ती यहीं तक लिमिटेड नहीं है. प्रोमो में वो अमिताभ के सामने शर्त रख रहे हैं कि उनके लिए भोपू जी का बजवाना बंद करवाया जाए, ताकि वो बिना टाइम की टेंशन लिए आराम से सवालों के जवाब देते रहें और 7 करोड़ जीत सकें. प्रोमो में आगे अभिषेक कहते हैं कि जबतक वो सात करोड़ नहीं जीतेंगे, कहीं नहीं जाएंगे. अभिषेक की मस्ती पर अमिताभ हंसते हुए कह रहे हैं 'बहुत बड़ी गलती कर दी इनको बुला करके यहां!'
शो की ऑडियंस के बीच अभिषेक की लेटेस्ट फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं. शूजित ने अभिषेक के पिता के साथ भी बहुत काम किया है. उन्होंने अपने करियर की पहली ही फिल्म अमिताभ के साथ बनाई थी, जिसका टाइटल 'शूबाईट' था. ये फिल्म किन्हीं कारणों से रिलीज नहीं हो सकी.
इसके बाद उन्होंने अमिताभ के साथ 'पीकू' में काम किया था, जिसे बहुत पसंद किया गया. इस फिल्म की एक कल्ट फॉलोइंग है. शूजित की एक और फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में भी साथ काम किया, जिसमें आयुष्मान खुराना भी थे. अभिषेक के साथ शूजित की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










