
अब Gmail ID बदलेगी! सालों पुरानी सबसे बड़ी परेशानी खत्म करने जा रहा है Google
AajTak
जीमेल एक फास्ट ईमेल सर्विस है, लेकिन इसके कुछ फीचर्स लोगों के लिए मुश्किल जैसे थे. लोग एक बार यूजरनेम बनाने के बाद उसे बदल नहीं सकते थे, लेकिन अब ये ऑप्शन मिलने जा रहा है. आइए जानते हैं क्या बदलेगा.
अगर आपने कभी सोचा है कि काश अपनी Gmail ID बदल पाते, तो आप अकेले नहीं हैं. करोड़ों लोग सालों से इसी परेशानी में फंसे हुए थे. स्कूल या कॉलेज के ज़माने में बनाई गई अजीब-सी ID, गलत स्पेलिंग वाला नाम, या ऐसा ईमेल जो आज के प्रोफेशनल लाइफ में अटपटा लगता है, लेकिन बदल नहीं सकते थे. वजह साफ थी, Gmail ने कभी यूज़रनेम बदलने का ऑप्शन दिया ही नहीं. अब यही कहानी बदलने वाली है.
गूगल ऐसे फीचर पर काम कर कर रहा है, जिससे यूज़र अपने @gmail.com वाले ईमेल एड्रेस को बदल पाएंगे, वो भी बिना नया अकाउंट बनाए और बिना पुराना डेटा खोए. यानी आपकी सारी मेल, फोटोज़, ड्राइव फाइल्स, यूट्यूब अकाउंट, सब कुछ वहीं रहेगा. बस आपका ईमेल नाम अपडेट हो जाएगा.
यह बदलाव छोटा नहीं है. असल में यह Gmail के इतिहास का सबसे बड़ा और सबसे लंबे समय से मांगा जा रहा फीचर माना जा रहा है.
अब तक दिक्कत ये थी कि अगर किसी को अपनी Gmail ID बदलनी होती थी, तो उसे पूरा नया अकाउंट बनाना पड़ता था. फिर शुरू होता था सिरदर्द. बैंक, UPI, सोशल मीडिया, ऑफिस टूल्स, सरकारी वेबसाइट, सब जगह नया ईमेल अपडेट करना. कई लोग इसी झंझट की वजह से सालों तक अपनी बचपन वाली ID ढोते रहते थे. अब Google इसी परेशानी को खत्म करने की तैयारी में है.
चुन सकेंगे नया यूजरनेम
नए सिस्टम के तहत यूज़र अपने मौजूदा Google अकाउंट के अंदर ही नया Gmail एड्रेस चुन पाएंगे. खास बात यह है कि पुराना ईमेल पूरी तरह बंद नहीं होगा. वह एक तरह से बैकअप या एलियस की तरह काम करता रहेगा. यानी अगर कोई आपके पुराने पते पर मेल भेजेगा, तो वह भी उसी इनबॉक्स में पहुंच जाएगा. मतलब पहचान बदलेगी, लेकिन कनेक्शन नहीं टूटेगा.

Aaj 26 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 26 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, षष्ठी तिथि दोपहर 13.43 बजे तक फिर सप्तमी तिथि, शतभिषा नक्षत्र सुबह 9 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.01 बजे से दोपहर 12.42 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.04 बजे से दोपहर 12.22 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम












