
अब सिविल सर्विस परीक्षा क्लियर नहीं होने पर भी मिलेगी नौकरी! क्या है UPSC का ये नया प्लान?
AajTak
इस योजना के तहत उम्मीदवारों का बायोडेटा, जिसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता और कॉन्टेक्ट डिटेल्स शामिल हैं. यूपीएससी ने कहा कि प्रतिभा सेतु पर ऐसे 10,000 से अधिक उम्मीदवारों का डेटा बैंक उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही कहा कि लाखों छात्र इसके द्वारा आयोजित विभिन्न सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं.
UPSC Pratibha Setu: हर साल लाखों कैंडिडेट्स IAS या IPS बनने की उम्मीद लेकर यूपीएससी सीएसई की परीक्षा देते हैं लेकिन लाखों में से कुछ ही कैंडिडेट्स फाइनल राउंड तक पहुंचते हैं और उनमें से भी चुनिंदा अभ्यर्थी सफल हो पाते हैं. ऐसे में इस परीक्षा के अंतिम पड़ाव तक पहुंचने वाले कैंडिडेट्स अगर मेरिट लिस्ट में नहीं आते तो या तो वे दोबारा अटेंप्ट देते हैं या कहीं ना कहीं नौकरी खोजते हैं. इन कैंडिडेट्स के लिए यूपीएससी से नौकरी की राह आसान बना दी है.
यूपीएससी का प्लान है कि जो कैंडिडेट्स इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे लेकिन क्लियर नहीं कर पाए उनको भले ही यूपीएससी एग्जाम क्लिकर कर नौकरी ना मिले लेकिन आयोग ने उनकी नौकरी का इंतजाम कर दिया है. दरअसल, यूपीएससी ने प्रितभा सेतु नाम से स्कीम लॉन्च की है. इसके जरिए उन उम्मीदवारों से प्राइवेट और सरकारी संस्थान सीधे जुड़ सकेंगे और उनके टैलेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे यानी उन्हें नौकरी के अवसर दिए जाएंगे.
हालांकि, यूपीएससी का यह प्लान नया नहीं है, पहले भी यूपीएससी पब्लिक डिस्कलोजर योजना के रूप में कंपनियों या जहां नौकरी लग सकती है, वहां अच्छे कैंडिडेट्स की डिटेल्स पहुंचाता था. अब कैंडिडेट्स की सभी डिटेल्स प्रतिभा सेतु वेबसाइट पर मिलेंगी. प्रतिभा सेतु पोर्टल पर मंत्रालय, स्वायत्त विभाग, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग और प्राइवेट कंपनीज कैंडिडेट्स के डिटेल्स ले सकते हैं. इसके लिए कंपनी को पहले रिजस्ट्रेशन कराकर कॉर्पोरेट आईडेंटिफिकेशन नंबर (CIN) प्राप्त करना होगा. आइए जानते हैं प्रतिभा सेतु में अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस क्या है.
प्रतिभा सेतु ने कैंडिडेट्स की जानकारी और उनसे संपर्क करने के लिए कंपनीज को क्या करना होगा?
Step 1: प्रतिभा सेतु पर जाने के लिए सबसे पहले गूगल पर upsconline.gov.in Pratibha setu सर्च करें.Step 2: इसके बाद आपके सामने प्रतिभा सेतु पोर्टल खुलकर आएगा.Step 3: इसमें आप सारी डिटेल्स पढ़ सकते हैं.Step 4: इसके बाद लॉग-इन पर क्लिक करें.Step 5: अब आपको आपको रिजस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा.Step 6: इसमें कंपनी को प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.Step 7: इसके बाद सबसे पहले CIN नंबर जनरेट करना होगा जो MCA पोर्टल के जरिये होगा.Step 8: इसके लिए कंपनी के पास MCA पोर्टल पर अपनी आईडी रजिस्ट्रड होना जरूरी है.Step 9: MCA पोर्टल के जरिये कंपनीज अपना CIA नबर हासिल कर सकती हैं.Step 10: CIN नंबर जनरेट करने के बाद यूपीएससी प्रतिभा सेतु वेबसाइट पर आकर CIN नंबर दर्ज करना होगा.Step 11: इसके बाद कैपचा भरकर सब्मिट करना होगा.Step 12: सब्मिट करने के बाद पोर्टल पर भी कंपनीज को कैंडिडेट्स की जानकारी मिलेगी.
इस योजना के तहत उम्मीदवारों का बायोडेटा, जिसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता और कॉन्टेक्ट डिटेल्स शामिल हैं. यूपीएससी ने कहा कि प्रतिभा सेतु पर ऐसे 10,000 से अधिक उम्मीदवारों का डेटा बैंक उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही कहा कि लाखों छात्र इसके द्वारा आयोजित विभिन्न सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











