
अटल जयंती पर लखनऊ में PM मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, देखें
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्ण करने आए. इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनकी जयंती पर सम्मान दिया. यह स्थल राज्य में प्रेरणा और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. प्रधानमंत्री के इस दौरे से प्रदेश की जनता को भी गर्व महसूस हुआ. राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को अटल जी की विचारधारा से जुड़ना और प्रेरणा लेना है.

गुलमर्ग की कंगडोरी पीक जो 10500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इस समय बेहद कड़ाके की ठंड और बर्फीले तूफानों की चपेट में है. तापमान माइनस 8 डिग्री तक पहुंच गया है. बावजूद इसके, क्रिसमस और नए साल के मौके पर सैलानी यहां पहुंचे हैं और वे दुनिया की मशहूर गोंडोला राइड का आनंद लेते हुए इस विंटर वंडरलैंड का नज़ारा देख रहे हैं. चारों तरफ बर्फ से ढकी चोटियां, साथ ही अफरवाट और कंगडोरी के खूबसूरत नजारे लोगों को टॉप ऑफ द वर्ल्ड का एहसास करा रहे हैं.

उदयपुर में कॉर्पोरेट जगत को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है. एक प्राइवेट IT कंपनी की महिला मैनेजर ने अपनी ही कंपनी के CEO और महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता को बर्थडे पार्टी के बाद घर छोड़ने के बहाने कार में ले जाया गया और नशीला पदार्थ पिलाकर वारदात को अंजाम दिया गया.

बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने 20 साल बाद अपनी राजनैतिक दूरी खत्म करते हुए गठबंधन का ऐलान किया है. दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र की मराठी अस्मिता को मजबूत करने और मुंबई के विकास के लिए एक साथ आने पर जोर दिया. उद्धव ने कहा कि उनकी सोच एक है और बंटने से समाज बिखर जाएगा. राज ठाकरे ने भी मराठी मेयर के समर्थन की बात कही. दूसरी ओर, सीएम फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने इसे डर की वजह से मजबूरन गठबंधन बताया.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर भाजपा पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे. लेकिन उससे पहले दिल्ली में 'सदैव अटल' पर पहुंचकर पीएम मोदी समेत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और दिग्गज नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.









