
अगर रूस का दावा सही, तो भारत मचा देगा तहलका !
Zee News
रूस इस साल एक शक्तिशाली एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-500 की तैनाती की योजना बना रहा है. इस डिफेंस सिस्टम का काम अपने अंतिम चरण में है. लेकिन इसी बीच अब रूस की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि भारत इस बेहद शक्तिशाली मिसाइल डिफेंस सिस्टम को खरीदने वाला पहला देश बन सकता है.
More Related News
