
अक्षय कुमर से टकराने को तैयार सनी देओल की 'जाट', इस दिन सिनेमाघरों में होगा एक्शन
AajTak
फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद ने सोशल मीडिया पर 'जाट' का एक पोस्टर शेयर करते हुए उसकी रिलीज डेट का भी अनाउंस किया है. इस पोस्टर में सनी देओल अपने कंधे पर बड़ा बंदूक पकड़े हुए दिख रहे हैं. उनके पीछे हेलीकॉप्टर है और नोट उड़ रहे हैं. पोस्टर में सनी देओल फुल एक्शन अवतार में दिख रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कुछ दिन पहले ही सनी देओल ने कहा था कि उनकी आगामी एक्शन फिल्म 'जाट' लगभग बन चुकी है. अब इस फिल्म का रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है.
फुल एक्शन अवतार में दिखे सनी पाजी
फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद ने सोशल मीडिया पर 'जाट' का एक पोस्टर शेयर करते हुए उसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. इस पोस्टर में सनी देओल अपने कंधे पर बड़ा बंदूक पकड़े हुए दिख रहे हैं. उनके पीछे हेलीकॉप्टर है और नोट उड़ रहे हैं. पोस्टर में सनी देओल फुल एक्शन अवतार में दिख रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म
इसपर कैप्शन लिखा था, 'हर किसी का पसंदीदा एक्शन सुपरस्टार सनी देओल आ रहे हैं. एक्टर फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं. 'जाट' फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी हैं.
दूसरे फिल्मों से मिलेगी तगड़ी टक्कर

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












