
अंबानी के जश्न में तीनों खान ने मचाई धूम, 'तुम तो ठहरे परदेसी' के रीमिक्स वर्जन में भी आएंगे साथ?
AajTak
अल्ताफ राजा ने 'तुम तो ठहरे परदेसी' गाने से धूम मचा दी थी. इसकी रिलीज के बाद वो रातोरात स्टार बन गए थे. वो चाहते हैं गाने के रीमेक में तीनों खान को कास्ट किया जाए. सिंगर ने कहा- उस गाने में ये तीनों अच्छे लगेंगे. आमिर भाई ने ये गाना अपनी फिल्म पीके में इस्तेमाल किया था.
बीते दिनों जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में फिल्म जगत के सितारों का मेला लगा था. बॉलीवुड के तीनों खान्स ने समां बांधा. बहुत रेयर होता है जब किसी इवेंट में तीनों खान्स साथ दिखते हैं. हर मेकर्स का सपना होता है तीनों खान्स को कास्ट करना. अब मशहूर सिंगर अल्ताफ राजा ने भी ऐसी एक ख्वाहिश जताई है.
तीनों खान संग गाना करना चाहते हैं अल्ताफ
इंडिया टुडे से बातचीत में अल्ताफ राजा से पूछा गया अगर उन्हें अपने हिट सॉन्ग 'तुम तो ठहरे परदेसी' को रीक्रिएट करने का मौका मिले, तो वो किस सुपरस्टार को कास्ट करेंगे? इसके जवाब में अल्ताफ ने शाहरुख, सलमान और आमिर खान का नाम लिया. सिंगर ने कहा- उस गाने में ये तीनों अच्छे लगेंगे. आमिर भाई ने ये गाना अपनी फिल्म पीके में इस्तेमाल किया था. वो मेरे लिए बड़ी अचीवमेंट थी. आज भी इंस्टा रील्स में ये गाना लोग यूज करते हैं. ये सब देखकर मुझे अपने काम पर गर्व होता है.
अब सिंगर ने तो अपनी विश बता दी है. क्या उनकी ये इच्छा पूरी होगी? गाने के रीमेक में तीनों खान नजर आएंगे या नहीं? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. अंबानी फैमिली तो तीनों खान्स को साथ ले आई, लेकिन बाकी किसी और के लिए ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल दिखता है.
कैसे स्टार बने अल्ताफ राजा?
अल्ताफ राजा 90s के दौर के स्टार थे. उन्होंने अपने पहले गाने 'तुम तो ठहरे परदेसी' से धूम मचा दी थी. गाने की रिलीज के बाद वो रातोरात स्टार बन गए थे. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट गानों को कंपोज किया और गाया.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











