
41 साल बाद मिले 2 दोस्त, मुलाकात कर देगी आंखें नम, 1947 में टूटा था दुखों का पहाड़
AajTak
1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के वक़्त एक दूसरे से जुदा हुए बचपन के दो दोस्त सुरेश कोठारी और एजी शाकिर करीब 41 साल बाद एक दूसरे से मिले हैं. इंटरनेट पर ये पुनर्मिलन वायरल है. हर वो शख्श जो इनके पुनर्मिलन का वीडियो देख रहा है इनकी दोस्ती की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है.
एक ऐसी दुनिया जिसे सरहदों और राजनीति ने बांट कर रखा है. वहां उम्मीद की किरण हमें तब चमकते हुए नजर आती है, जब हम दोस्ती की पावर को न केवल महसूस करते हैं. बल्कि हमें इस बात का भी एहसास होता है कि, अगर इतनी जटिलताओं के बावजूद दुनिया बची है. तो उसमें एक बहुत बड़ी भूमिका दोस्ती की है.
दोस्ती की एक ऐसी ही दास्तां है सुरेश कोठारी और एजी शाकिर की. जिनके री-यूनियन ने पूरे इंटरनेट को मंत्रमुग्ध कर दिया है. गुजरात के दीसा में एक साथ बड़े हुए कोठारी और शाकिर ने भी तमाम लोगों की तरह 1947 में हुए भारत पाकितान के विभाजन का दंश झेला.
उनके बीच खड़ी विशाल भौगोलिक और राजनीतिक बाधाओं के बावजूद, कोठारी और शाकिर के बीच का बंधन अटूट रहा. 12 साल की उम्र में अलग होने के बाद, वे 1982 में न्यूयॉर्क में एक मित्र की बदौलत थोड़े समय के लिए फिर से मिले.
हालांकि, अक्टूबर 2023 तक, 41 लंबे वर्षों के बाद, ऐसा नहीं था कि वे दोबारा मिलेंगे. यह उल्लेखनीय पुनर्मिलन संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ और इसका दस्तावेजीकरण सुरेश कोठारी की पोती मेगन कोठारी ने किया. एक वायरल वीडियो में कैद की गई भावनात्मक मुलाकात में दोनों व्यक्तियों को गर्मजोशी से गले मिलते हुए दिखाया गया, जो उनकी अटूट दोस्ती का एक प्रमाण है.
'भौगोलिक और राजनीतिक बाधाओं के बावजूद, एक-दूसरे के प्रति उनके मन में अभी भी जो प्यार और सम्मान है, वह काबिल ए तारीफ है. दोनों के बीच का प्यार और उनकी ये दोस्ती हमें इस बात का एहसास कराती है कि इंसान को अलग करने के लिए सीमाएं या फिर सरकारें लाख जतन कर लें लेकिन मुहब्बत हमेशा ही उन प्रयासों पर भारी पड़ेगी.
मेगन कोठारी के वायरल पोस्ट के कैप्शन पर नजर डालें तो उसमें लिखा है कि इस अप्रैल 2024 में न्यू जर्सी में मेरे दादाजी के 90वें जन्मदिन पर दोनों दोस्त फिर से मिलेंगे.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









