
Will Smith के 'थप्पड़' ने कर दी चांदी! Chris Rock के कॉमेडी टूर की बढ़ी डिमांड, टिकटों के दाम में उछाल
AajTak
विल स्मिथ के थप्पड़ का क्रिस रॉक को फायदा होते दिख रहा है. क्रिस के अपकमिंग स्टैंडअप शो की सेल और टिकटों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. ऑनलाइन टिकटिंग मार्केट प्लेट TickPick ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा- हमने क्रिस रॉक को देखने के लिए रातोरात पिछले महीने की तुलना में ज्यादा टिकट बेचे हैं.
क्या आपने कभी सुना है कि एक थप्पड़ ने कैश करा दिया! अगर नहीं तो कॉमेडियन क्रिस रॉक का उदाहरण देख लीजिए. कैसे ऑस्कर में पड़े विल स्मिथ के थप्पड़ ने उनके स्टैंड अप शोज की चांदी कर दी. आप कह रहे होंगे ये क्या मजाक है. पर ये मजाक नहीं हकीकत है. चलिए बताते हैं कैसे?
क्रिस रॉक के कॉमेडी शोज को फायदा
94वें एकेडमी अवॉर्ड्स के स्टेज पर क्रिस रॉक को हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की पत्नी का मजाक बनाने पर थप्पड़ पड़ा था. इस घटना के बाद से क्रिस और विल दोनों दुनियाभर में छाए हुए हैं. मगर इस थप्पड़ का क्रिस रॉक को फायदा होते दिख रहा है. खबरों के मुताबिक, क्रिस के अपकमिंग स्टैंडअप शो की सेल और टिकटों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. ऑनलाइन टिकटिंग मार्केट प्लेट TickPick ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा- हमने क्रिस रॉक को देखने के लिए रातों रात पिछले महीने की तुलना में ज्यादा टिकट बेचे हैं.
RRR की बंपर कमाई से खुश Salman Khan, बॉलीवुड मूवीज के बॉक्स ऑफिस पर जताई हैरानी
बढ़ी टिकटों की कीमत
18 मार्च को सबसे सस्ती टिकट की कीमत 3,500 रुपये थे. जो कि अब बढ़कर 31, 274 रुपये हो गई है. Variety की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस रॉक 30 मार्च-1 अप्रैल को बोस्टन के Wilbur थिटेयर में 6 शोज परफॉर्म करेंगे. इसके बाद वे 2 अप्रैल से अपना Ego Death World Tour शुरू करेंगे. बोस्टन शोज के टिकट तुरंत बिक गए.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












