
'धुरंधर' से Border 2 तक... क्यों बॉलीवुड का फेवरेट है 1971 का भारत-PAK वॉर?
AajTak
‘धुरंधर’ और ‘इक्कीस’ के बाद अब ‘बॉर्डर 2’ फिर से 1971 के भारत-पाक युद्ध को बड़े पर्दे पर ला रही है. ऑपरेशन चंगेज खान, तीनों सेनाओं का एक्शन और सनी देओल का भौकाल— सवाल बस यही है कि क्या ‘बॉर्डर 2’ 1997 वाला जादू फिर दोहरा पाएगी?
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. इसके गानों को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और ट्रेलर से भी माहौल बनने लगा है. फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड है. ‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर में पाकिस्तान के ऑपरेशन चंगेज खान का जिक्र है, जिसे इस युद्ध की ऑफिशियल शुरुआत माना जाता है. और इस युद्ध की तरह ही भारत की तीनों सेनाएं भी एक्शन में नजर आती हैं.
दिलचस्प ये है कि 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध पिछले करीब डेढ़ महीने में आईं दो बड़ी फिल्मों के प्लॉट का हिस्सा बन चुका है. भारत ने युद्ध और भी लड़े हैं, मगर 1971 का युद्ध फिल्मों का प्लॉट खूब बना है.
डेढ़ महीने में पर्दे पर तीसरी बार 1971 की याद ‘बॉर्डर 2’ हाल-फिलहाल आई पहली फिल्म नहीं होगी जिसमें 1971 का युद्ध प्लॉट का हिस्सा बना है. साल 2026 के पहले ही दिन ये युद्ध बड़े पर्दे पर आ चुका है. साल के पहले दिन रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘इक्कीस’ का प्लॉट भी इसी युद्ध पर बेस्ड था. इंडियन आर्मी के टैंक कमांडर सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में ही शहीद हुए थे.
इक्कीस की उम्र में शहीद हुए अरुण की बायोपिक थी ‘इक्कीस’. इससे भी पहले एक और इंडियन ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ में 1971 के युद्ध का जिक्र था. डायरेक्ट नहीं, लेकिन इनडायरेक्ट तरीके से ‘धुरंधर’ 1971 के युद्ध का रेफरेंस देती है. वैसे तो फिल्म का फोकस इंडिया के जासूस पर था, जो कराची (पाकिस्तान) की एक गैंग में घुसकर भारत के खिलाफ हो रही साजिशों की जानकारी जुटाता है.
‘धुरंधर’ का बेसिक प्लॉट और नेगेटिव किरदार गैंगस्टरबाजी की देन थे. लेकिन ये गैंग जिस मेजर इकबाल के लिए हथियार जुटाते हैं, वो पाकिस्तान में एंटी-इंडिया ऑपरेशन्स का हेड था. अर्जुन रामपाल द्वारा निभाया गया मेजर इकबाल एक अहम सीन में बताता है कि 1971 के युद्ध के समय उसकी उम्र 6 साल थी. और उस युद्ध के बाद जिया-उल-हक को रेडियो पर सुनते हुए उसने भारत के लिए दुश्मनी मन में पाली थी.
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है. यानी करीब डेढ़ महीने में तीसरी बार 1971 के भारत-पाक युद्ध का जिक्र इंडियन सिनेमा की स्क्रीन पर नजर आने वाला है.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












