
what Malaika Arora eat in a day: मलाइका अरोड़ा की तरह चाहते हैं फिटनेस तो करनी होगी 18 घंटे फास्टिंग
AajTak
फिटनेस की जब भी बात होती है तो सबसे पहले मलाइका अरोड़ा का नाम जुबान पर आता है. बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की एक्टिंग के साथ-साथ उनके फिगर के भी सभी दीवाने हैं. व्यायाम के साथ वह अपनी डाइट पर भी काफी फोकस करती हैं. क्या आप जानते है मलाइका आखिर पूरे दिन क्या खाती हैं?
अपनी फिटनेस के लिए जानी जाने वाली मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने डाइट प्लान को रिवील किया है. योगा के साथ साथ मलाइका हैलदी डाइट और फास्टिंग से भी अपने आप को फिट रखती हैं, इसीलिए शायद वह एक फिटनेस इंसप्रेशन मानी जाती हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












