
Wall to Wall Review: आम आदमी के संघर्ष को सस्पेंस के साथ दिखाएगी 'वॉल टू वॉल', स्लो स्क्रीनप्ले करेगा बोर
AajTak
इंडिया में कोरियन ड्रामा फिल्मों का क्रेज काफी ज्यादा है. लोग इनकी रोमांटिक फिल्मों के दीवाने रहते हैं. लेकिन आज मैंने देखी इनकी क्राइम और सस्पेंस से भरी फिल्म 'वॉल टू वॉल' जिसमें कोरियन एक्टर कांग हा-न्यूल शामिल हैं. कैसी है ये फिल्म?
इंडिया में ना जाने क्यों लेकिन कोरियन ड्रमा और म्यूजिक का क्रेज लोगों के बीच काफी ज्यादा है. खासतौर पर 'स्क्विड गेम' सीरीज और 'बीटीएस' म्यूजिक बैंड को लेकर उनकी दीवानगी का लेवल बहुत ऊपर है. ऐसा सुनने में मिलता है कि इन कोरियन ड्रामा और म्यूजिक में एक अलग बात होती है जिसे हर कोई महसूस नहीं कर सकता. इसी तलाश में मुझे मिली हाल ही में रिलीज हुईं एक क्राइम-सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'वॉल टू वॉल'. कैसी है ये फिल्म? क्या इसने मेरा ध्यान के-ड्रामा फिल्मों की तरह खींचा? आइए, आपको विस्तार से समझाने की कोशिश करता हूं.
क्या है 'वॉल टू वॉल' का मसला?
ये कहानी है Woo-seong (Kang Ha-neul) की जो दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में काम करता है. वो एक कंपनी में मामूली सी नौकरी करता है जिससे उसकी जिंदगी में कुछ भी खास नहीं होता है. जहां एक वक्त वो अपनी मंगेतर के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रहा था. वहीं कुछ पलों के बाद उसपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. उसे दिन में नौकरी करने के बाद रात में खाने की डिलीवरी का काम भी करना पड़ता है. वू-सुंग की जिंदगी में सिर्फ संघर्ष ही लिखा है.
जब वो अपने अपार्टमेंट में वापस आता है तो उसे उसके पड़ोसी आवाज करके परेशान करते रहते हैं. एक दिन उनसे तंग आकर वो उन्हें शोर बंद करने के लिए भी कहता है. लेकिन असलियत में शोर किस घर से आ रहा होता है, उसे इसकी जानकारी नहीं होगी. वू-सुंग को अपनी आर्थिक स्थिति भी सुधारनी है जिसके लिए वो शेयर बाजार में अपनी सारी बचत कमाई लगा देता है.
लेकिन उसके जिद्दी पड़ोसी आवाज कर करके उसकी जिंदगी नरक बना देते हैं. वू-सुंग इन सबसे तंग आ चुका है. अब उसे कैसे भी करके शोर मचाने वाले का पता लगाना है जो उसे बार-बार परेशान कर रहा है. क्या वू-सुंग इस कोशिश में कामयाब हो पाएगा? क्या वो उसे परेशान करने वाले को सुरक्षित पकड़ पाएगा? यही इस फिल्म का पूरा मसला है जिसमें खूब सारा टेंशन और सस्पेंस भरा है.
अच्छी है एक्टिंग, मगर कमजोर है डायरेक्शन, धीमा है स्क्रीनप्ले

इस बार के हफ्ते में काफी सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जो आपका वीकेंड बना देंगी. माधुरी दीक्षित काफी समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं, सीरीज का नाम है 'मिसेस देशपांडे'. इसके अलावा कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' भी रिलीज हो रहा है, जिसमें बतौर गेस्ट प्रियंका चोपड़ा आ रही हैं.












