
Wahab Riaz: पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज को UK से बाहर निकाला गया? देनी पड़ी सफाई
AajTak
वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28.55 की औसत से 34 विकेट चटकाए हैं. रियाज को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने द हंड्रेड 2022 टूर्नामेंट के लिए चुना है.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज इस समय काफी सुर्खियों में है. दरअसल, वहाब रियाज के बारे में यह खबरें चल रही थीं कि उन्हें लंदन से पाकिस्तान निर्वासित कर दिया गया है. रियाज ने अब सफाई देते हुए कहा है कि वह हाल में यूके नहीं गए थे और अपने परिवार के साथ लाहौर में रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले साल द हंड्रेड के लिए यूके की अपनी यात्रा के दौरान रियाज को वीजा संबंधित मुद्दों का सामना करना पड़ा था.
द हंड्रेड टूर्नामेंट में भाग लेंगे रियाज
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रियाज को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने द हंड्रेड 2022 टूर्नामेंट के लिए चुना है और वह अगस्त महीने के आसपास इस टूर्नामेंट के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) की यात्रा करेंगे. रियाज की टीम में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस, इंग्लैंड के स्टार प्लेयर्स बेन स्टोक्स और आदिल राशिद भी शामिल हैं.
क्रिकेट पाकिस्तान को दिए गए इंटरव्यू में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज रियाज ने पुष्टि की कि उन्होंने लंदन की यात्रा नहीं की है और उन्हें निर्वासित किए जाने की खबरें फर्जी हैं.
रियाज ने कही ये बात
रियाज ने कहा, 'मुझे लंदन से कैसे निर्वासित किया जा सकता है जब मैंने वहां यात्रा ही नहीं की थी? मैं लाहौर में अपने परिवार के साथ रहा हूं. द हंड्रेड के लिए ट्रेनिंग प्रोसेस में है और मेरा बॉडी सही तरीके से ढल रहा है. मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खुद को मोटिवेट भी कर रहा हूं.'

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












