
Vivo Y33T और Y33s हुए सस्ते, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानिए नई कीमत
AajTak
Vivo Y33T Price Cut: वीवो ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है. दोनों ही फोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. इन दोनों फोन को आप नई कीमत पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.
स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और छूट का इंतजार बहुत से लोगों को होता है, लेकिन किसी फोन के दाम में कटौती होना परमानेंट रिलीफ जैसा होता है. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने दो हैंडसेट की कीमत घटा दी है. 91मोबाइल्स की रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों हैंडसेट की कीमत ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट दोनों में घटाई गई है.
कंपनी ने Vivo Y33T और Y33s का दाम घटाया है. दोनों ही हैंडसेट लगभग एक जैसे फीचर और कीमत में मामूली अंतर के साथ आते हैं. इनके मुख्य फीचर की बात करें तो दोनों में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 6.58-inch की स्क्रीन, 5000mAh की बैटरी, 16MP का सेल्फी कैमरा और 8GB तक RAM मिलता है. Vivo Y33T हैंडसेट एंड्रॉयड 12 के साथ आता है. आइए जानते हैं इनकी नई कीमत और दूसरे फीचर्स.
वीवो ने Vivo Y33T की कीमत 1000 रुपये कम की है. हैंडसेट 18,990 रुपये की कीमत पर आ रहा था, जो अब 17,990 रुपये में मिलेगा. वहीं Vivo Y33s की कीमत में भी लगभग इतना ही बदलाव किया गया है.
कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही इसकी कीमत बढ़ाकर 18,990 रुपये पर कर दी थी और अब इसे वापस से 1000 रुपये की कटौती के साथ 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. दोनों हैंडसेट की नई कीमत Amazon और फ्लिपकार्ट पर भी रिफ्लेक्ट हो रही हैं.
इस हैंडसेट में 6.58-inch की FHD+ LCD स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें 90.6 परसेंट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है. प्रोटेक्शन के लिए फोन में 2.5D ग्लास दिया गया है. वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है.
इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.








