
Virat Kohli Injured: भारतीय टीम को झटका... चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले विराट कोहली चोटिल! रोकनी पड़ी प्रैक्टिस
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना हैं, जहां विराट कोहली एक ऐसा कीर्तिमान रच सकते हैं. जिसके बाद वो इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल को पछाड़ेंगे, साथ ही सबसे आगे निकल जाएंगे. इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी.
Virat Kohli Injured: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी. इस फाइनल से ठीक एक दिन पहले भारतीय फैन्स को एक झटका देने वाली खबर सामने आई है.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. यह दावा पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज ने किया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली चोटिल हो गए. उनके घुटने के पास बॉल लगी. इसके बाद इतना दर्द हुआ कि कोहली को अपना प्रैक्टिस सेशन रोकना पड़ा.
चोट के बाद कोहली ने प्रैक्टिस रोक दी
बॉल लगने के तुरंत बाद भारतीय टीम के फिजियो ने तुरंत कोहली का इलाज किया, स्प्रे लगाया और पट्टी बांधी. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि टेंशन वाली कोई बात नहीं है. कोहली फाइनल मुकाबले में खेलने के लिए फिट हैं.
हालांकि चोट लगने के बाद कोहली ने भले ही प्रैक्टिस रोक दी हो, लेकिन वो मैदान से बाहर नहीं गए. इस दौरान कोहली सिर्फ दूसरे प्लेयर्स को प्रैक्टिस करते हुए देख रहे थे. फाइनल में कोहली का टीम में होना बेहद जरूरी है, क्योंकि वो इस समय शानदार फॉर्म में हैं.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











