
Virat Kohli Captaincy: ‘द्रविड़ की एंट्री से पक गई थी खिचड़ी...’, कोहली को हटाने पर पूर्व PAK प्लेयर का बड़ा बयान
AajTak
विराट कोहली को जिस तरह से वनडे की कप्तानी से हटाया गया, उसपर एक बहस छिड़ी है. अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई पर विराट संग गलत बर्ताव का आरोप लगाया है.
Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने को लेकर काफी विवाद हो रहा है. बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब टेस्ट टीम का ऐलान किया, तब वनडे कप्तान बदलने की भी बात कह दी. सिर्फ एक प्रेस रिलीज़ से जिस तरह विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कमान दे दी गई, उससे हर कोई खफा दिखा. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी विराट कोहली को इस तरह कप्तानी से हटाने पर प्रतिक्रिया दी है. दानिश कनेरिया का कहना है कि बीसीसीआई ने विराट कोहली को पूरी इज्जत नहीं दी. दानिश ने कहा कि वर्ल्डकप अच्छा नहीं हुआ तो विराट कोहली के साथ सख्त फैसला लिया गया. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बोले कि विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने काफी मैच जीते हैं. अनिल कुंबले के साथ विराट कोहली की जोड़ी नहीं बनी थी, जब राहुल द्रविड़ की एंट्री हुई तभी संकेत मिल गए थे इनकी जोड़ी नहीं बनेगी. रोहित शर्मा अब वनडे के कैप्टन बन गए, कुछ वक्त के बाद देखेंगे कि रोहित शर्मा टेस्ट के भी कप्तान बन जाएंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












