
Virat Kohli: 'एक खिलाड़ी को इसलिए नहीं...', विराट कोहली की फॉर्म को लेकर माइकल वॉन ने सवाल उठाए
AajTak
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है. कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट का बल्ला खामोश रहा था और वह महज 1 रन बना सके थे. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में भी विराट रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए.
अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी विराट कोहली को लेकर बयान दिया है. वॉन को लगता है कि भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं, खासकर इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल के बाद से. वॉन ने कहा कि एक खिलाड़ी को केवल इसलिए नहीं चुना जा सकता है कि उसने अतीत में बढ़िया किया है.
माइकल वॉन ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'विराट कोहली को अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत है. मुझे यकीन है कि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा उन्हें ड्रॉप करने को लेकर विचार नहीं कर रहे हैं. लेकिन आप एक खिलाड़ी को सिर्फ इसलिए नहीं चुन सकते कि उसने अतीत में शानदार खेल दिखाया है.'
विंडीज के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए: वॉन
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की समाप्कि के बाद भारत तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगा. कोहली को एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है, वहीं टी20 टीम की घोषणा की जानी बाकी है. वॉन का मानना है कि कैरेबियाई दौरे के दौरान कोहली के लिए टी20 सीरीज से बाहर रहना काफी अच्छा होगा.
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा, 'मैं कहता रहा हूं कि उसे एक ब्रेक की जरूरत है क्योंकि इससे उसे दुनिया अच्छी लगेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों से बाहर रहना उनके लिए सबसे अच्छी बात होगी. लेकिन कोई ऐसा मैदान होता जहां आप शानदार स्ट्राइक रेट के साथ जल्दी स्कोर कर सकते हैं, तो वह ट्रेंट ब्रिज है. ट्रेंट ब्रिज में आप अपनी फॉर्म को वापस पा सकते हैं.'













