
Vinesh Phogat Medal Case Update: विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं? ऑस्ट्रेलिया की जज लेंगी फैसला, CAS ने दिया बड़ा अपडेट
AajTak
Vinesh Phogat Medal Case Update: विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल के मिलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. अब इस पूरे मामले में CAS (Court of Arbitration for Sport) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बड़ा अपडेट दिया है. इस मामले की मध्यस्थता एक ऑस्ट्रेलिया की जज कर रही हैं. ओलंपिक खत्म होने से पहले इस पर फैसला आ सकता है.
Vinesh Phogat Medal Case Update: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं, अब इस पर CAS (Court of Arbitration for Sport) ने एक और अपडेट दिया है. इसमें बताया गया है कि CAS की एडहॉक डिवीजन ने विनेश फोगाट के मामले में एप्लीकेशन को रजिस्टर कर लिया है. विनेश ने ओलंपिक में खुद के अयोग्य (डिसक्वालिफाई) होने के बाद भावुक पोस्ट में रिटायरमेंट का फैसला किया था.
वहीं विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं मामले की मध्यस्थता एक ऑस्ट्रेलियाई जज कर रही हैं. वहीं ओलंपिक खत्म होने से पहले इस पर फैसला आ सकता है. पेरिस ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को हो रहा है.
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
CAS की ओर से आज (9 अगस्त) को विनेश फोगाट के मामले में एक प्रेस रिलीज जारी की गई और इस मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया गया. विनेश के केस को CAS OG 24/17 विनेश फोगट vs यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के तौर पर दर्ज किया गया है.
CAS ने बताया कि इस मामले में विनेश फोगाट की ओर से 7 अगस्त 2024 को भारतीय समयानुसार 8 बजकर 15 मिनट पर एप्लीकेशन दी गई थी. इसमें विनेश ने निवेदन किया था कि उनको फाइनल में क्वालिफाई करने की अनुमति दी आए और वह गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए योग्य मानी जाएं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












