
Vicky Kaushal की शादी पर Kiara Advani की चुप्पी, बोलीं 'मुझे तो बुलाया नहीं है'
AajTak
आजतक एजेंडा के नौवें संस्करण में जब कियारा से विक्की-कटरीना की शादी पर सवाल पूछा गया तब एक्ट्रेस इससे अनजान बनी रहीं. उन्होंने चेहरे पर एक सपाट एक्सप्रेशन के साथ कहा 'सच में, अभी तो सिर्फ चर्चा है पर ये सच में है या नहीं मुझे नहीं पता, मुझे तो शादी में नहीं बुलाया गया है.'
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की चर्चा इस वक्त बीटाउन का सबसे चर्चित टॉपिक बना हुआ है. चर्चा है कपल 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी करने वाले हैं. शादी की गेस्ट लिस्ट भी तैयार है, जिसमें रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के कई मशहूर सेलिब्रिटीज को आमंत्रित किया गया है. लेकिन इस शादी में विक्की कौशल की को-स्टार कियारा आडवाणी आएंगी या नहीं, इसपर एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने को मिला.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












