
Urfi Javed Airport Look: 'गीता हाथ में आते ही बदल गईं उर्फी जावेद' एक्ट्रेस के नए आउटफिट से इम्प्रेस यूजर्स
AajTak
उर्फी जावेद हमेशा ही कटे-फटे कपड़े पहने दिखती हैं. इसलिये अब उन्हें पूरे कपड़ों में देखने की आदत नहीं रही. पर ये क्या हुआ. हाल ही में उर्फी व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहने दिखीं. ये टी-शर्ट कोई नॉर्मल टी-शर्ट नहीं थी, बल्कि जावेद अख्तर के नाम की टी-शर्ट थी.
आजकल दो ही चीजें ट्रेंड में हैं. पहला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन और दूसरी हमारी उर्फी जावेद. ऐसा कोई दिन नहीं जाता है. जब उर्फी जावेद किसी वजह से चर्चा में न रहें. उर्फी को कितना भी इग्नोर कर लो, लेकिन किसी न किसी कारण से नजरों में आ ही जाती हैं. कितनी दफा ऐसा भी हुआ है कि उन्होंने अपनी हरकतों से लोगों को चौंकाया है. बिल्लुक लेटेस्ट मामले की बात करें, तो उर्फी हाथों में गीता पकड़े दिखाई दीं. ये टीजर था. पूरी कहानी जानकर और हैरानी होगी.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












