
UP: सांड के मरने पर रोया पूरा गांव, 3000 लोगों के लिए हुआ भोज
AajTak
सांड जिसे गांव के लोग प्यार से 'बाबूजी' कहते थे उसकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म, हवन पूजन और ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया. तेरहवीं के दिन सांड को श्रद्धांजलि अर्पित कर ब्रह्म भोज किया गया जिसमें पूरे गांव के लोगों ने हिस्सा लिया. अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर एक सांड को गांव के लोग बाबूजी क्यों कहते थे. इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक गांव हैं जिसका नाम कुरडी है. इस गांव के लोग 'बाबूजी' यानी की एक सांड की मौत के बाद सदमे में हैं. अब गांव के लोग उस मृत सांड के लिए वो सब कर रहे हैं जो आमतौर पर सिर्फ इंसानों के लिए समाज में किया जाता है. (इनपुट - पिन्टू शर्मा) सांड जिसे गांव के लोग प्यार से 'बाबूजी' कहते थे उसकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म, हवन पूजन और ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया. तेरहवीं के दिन सांड को श्रद्धांजलि अर्पित कर ब्रह्म भोज किया गया, जिसमें पूरे गांव के लोगों ने हिस्सा लिया. अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर एक सांड को गांव के लोग बाबूजी क्यों कहते थे. इसकी कहानी भी बेहद दिलचस्प है. दरअसल करीब 18 साल पहले एक सांड कुरडी गांव में आया था. सांड आक्रमक ना होकर इतना शांत और भोला भाला था कि वह किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता था. बच्चे उसके इतने अच्छे मित्र हो गए थे कि उसके शरीर पर बैठकर सवारी किया करते थे.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












