
UP: बसपा के पूर्व MLC हाजी इकबाल पर कसा शिकंजा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में FIR दर्ज
AajTak
बसपा के पूर्व MLC हाजी इकबाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में FIR दर्ज की गई है. हाजी इकबाल के खिलाफ विजिलेंस की मेरठ यूनिट ने कार्रवाई की है.
बसपा के पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. दरअसल, उनके खिलाफ एक और FIR दर्ज की गई है. इस बार उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में FIR दर्ज की गई है.
जानकारी के मुताबिक हाजी इकबाल के खिलाफ विजिलेंस की मेरठ यूनिट ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में FIR दर्ज की है. एमएलसी रहते हाजी इकबाल को 1 करोड़ 12 लाख रुपये की आय हुई थी. जबकि उन्होंने 5 गुना अधिक 6 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च किया था. विजिलेंस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है.
इससे पहले सहारनपुर पुलिस ने हाजी इकबाल उर्फ बाला के मुंशी नसीम के खिलाफ कुर्की की बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ मिलकर 21 करोड़ रुपए की 50 बेनामी संपत्ति को कुर्क किया था. 9 अप्रैल को हाजी इकबाल और उसके 6 साथियों के खिलाफ थाना मिर्जापुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
पिछले साल बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल को तगड़ा झटका लग चुका है, जिस दौरान उनकी 1097 करोड़ की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच कर दिया गया था. आरोप था कि शैल कंपनियों के जरिए चीनी मिल्स खरीदने और अवैध खनन से संपत्ति अर्जित की गई थी. जिसकी जांच की जा रही थी. CBI ने भी हाजी इकबाल के खिलाफ कार्रवाई की थी.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.









