)
UP: 'काला जादू' के चक्कर में मार दिया कक्षा 2 का छात्र, स्कूल की 'समृद्धि' के लिए दे दी बलि, 5 गिरफ्तार
Zee News
Hathras School Black Magic: यूपी पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें स्कूल के मालिक, निदेशक, प्रिंसिपल और दो अन्य शिक्षक शामिल हैं.
Hathras Case: पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शैक्षणिक संस्थान को अधिक समृद्ध बनाने के लिए स्कूल के मालिकों द्वारा 'काला जादू' मानव बलि अनुष्ठान के तहत कक्षा 2 में पढ़ने वाले 11 वर्षीय लड़के की हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, कृतार्थ नाम का यह लड़का डीएल पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. | On Hathras school student murder | The victim student's grandfather, Mann Singh says, "He was killed by strangling. When we reached the incident spot, they (the accused) ran away with the child...We caught them in Agra with the child and the school bag..." Five people arrested in connection with the murder of a student at his school in Hathras on 23rd September. The accused have been identified as Ramprakash Solanki, Dinesh Baghel, Jashodhan Singh alias Bhagat ji, Laxman Singh and Virpal Singh alias Viru.
— ANI (@ANI) (Pic: Hathras Police)

Indian Air Force refuelling aircraft: भारत के पास अभी सिर्फ 6 पुराने Il-78MKI विमान हैं जो 2003-2004 में उज्बेकिस्तान से लिए गए थे. पुर्जों की कमी की वजह से इनमें से आधे से ज्यादा विमान अक्सर मरम्मत के लिए खड़े रहते हैं. पिछले साल भारत ने अमेरिका की एक कंपनी से एक टैंकर विमान लीज पर लिया था, लेकिन उसके साथ अमेरिकी क्रू आता है, जो युद्ध के समय भारत के काम नहीं आ सकेगा. ऐसे में ये नए विमान नई ताकत बनेंगे.

Tejas-MK2 Rollout: राफेल डील के बीच इंडियन एयरफोर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. HAL-DRDO ने कमाल का काम करते हुए तेजस मार्क-2 को उड़ान के लिए तैयार कर दिया है. इसका इंटरनल रोलआउट पूरा हो चुका है. अब स्वदेशी मिडियम वेट फाइटर जेट ट्रायल फेज में एंट्री कर गया है. इसके बाद कुछ मंजूरियों के बाद फाइनल रोलआउट होगा, जो सार्वजनिक तौर पर किया जाएगा.

Project Kusha Air Defence System: प्रोजेक्ट कुशा पूरी तरह 'मेड इन इंडिया' होगा, जिससे युद्ध के समय हमें किसी और देश के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा. साथ ही, रूस या अमेरिका जैसे देशों को अरबों डॉलर नहीं देने पड़ेंगे. वहीं, इसमें ऐसी तकनीकें जोड़ी जा रही हैं जो आने वाले दशकों तक दुश्मन के किसी भी नए विमान को मार गिराने में सक्षम होंगी.

Astra MK-1 Missile Upgrade: DRDO इस अपग्रेड में मिसाइल के प्रोपल्शन सिस्टम, फ्लाइट प्रोफाइल और एनर्जी मैनेजमेंट को बेहतर बनाएगा. इसके साथ ही गाइडेंस सिस्टम में भी सुधार किया जाएगा. लंबी दूरी तक मिसाइल की रफ्तार और maneuverability बनी रहे. यह अपग्रेड मिसाइल के मूल डिजाइन में बड़े बदलाव के बिना किया जाएगा.

Fateh Ghadir Class Submarines: ईरान लंबे समय से अमेरिका की नौसैनिक ताकत का मुकाबला असममित रणनीति के जरिए करता रहा है. पनडुब्बियों की तैनाती इसी रणनीति का हिस्सा है. जिसके तहत ईरान सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े नौसैनिक बलों पर दबाव बना सकता है. ईरानी नौसेना के मुताबिक उनकी पनडुब्बियां अमेरिकी नौसैनिक गतिविधियों पर चेतावनी देने में सक्षम हैं.








