
UP: अगर बिजली की समस्या न सुलझे तो ले सकेंगे मुआवजा, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा
AajTak
UP में बिजली से जुड़ी समस्या दूर ना हो पाने पर मुआवजा दिया जाएगा. ग्राहक यह मुआवजा बिजली कंपनी से ले सकेंगे. इसके लिए ग्राहक को पहले अपनी समस्या टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज करवानी होगी, जिसके बाद तय समय में आगे परेशानी दूर नहीं होती है तो दोबारा टोल फ्री नंबर पर काल करके मुआवजा का दावा कर सकते हैं और मुआवजा आपके अकाउंट में सीधा आएगा.
उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या के चलते बिजली उपभोक्ता अब मुआवजा ले सकेंगे. इसके लिए एमडी ने पूरे प्रदेश में निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत तय अवधि में समस्या दूर ना होने पर उपभोक्ताओं को मुआवजा दिया जाएगा. यह फैसला विद्युत विन्यामक आयोग के निर्देश पर जारी किया गया है. जिसके बाद पावर कॉर्पोरेशन ने राज्य में मुआवजा कानून लागू कर दिया है.
प्रदेश में बिजली से जुड़ी समस्या दूर ना हो पाने पर मुआवजा दिया जाएगा. ग्राहक यह मुआवजा बिजली कंपनी से ले सकेंगे. इसके लिए ग्राहक को पहले अपनी समस्या टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज करवानी होगी, जिसके बाद तय समय में आगे परेशानी दूर नहीं होती है तो दोबारा टोल फ्री नंबर पर काल करके मुआवजा का दावा कर सकते हैं और मुआवजा आपके अकाउंट में सीधा आएगा.
कितना मिलेगा मुआवजा?
बिजली संबंधी किसी भी समस्या के लिए मुआवजा दिया जाएगा. जिसमें 1 से 60 दिन का समय लग जाएगा. इसमें उपभोक्ता को वित्तीय वर्ष में दी गई मीटर की फिक्स और डिमांड चार्ज का 30 फीसदी ही मुआवजा दिया जाएगा. जैसे कि आपने एक किलोवाट का कनेक्शन लिया हुआ है और आपसे 110 रुपए मीटर का चार्ज एक महीने में लिया जाता है. यानी एक साल में आपसे 1320 रुपये लिया जाता है. तो इसका मतलब ये हुआ कि आपका अधिकतम मुआवजा 30 फीसदी के हिसाब से 396 रुपये ही होगा.
इस केस में मिलेगा मुआवजा
विद्युत संबंधी समस्याएं का मुआवजा उन लोगो को मिल सकता है जिन्होंने नया कनेक्शन लिया हो और 7 से 10 दिन में कनेक्शन नहीं होता है तो मुआवजा लिया जा सकता है. अगर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है तो शहरी क्षेत्र में 6 से 8 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे में ना बदले जाने अपर मुआवजा लिया जा सकता है. अगर अंदर ग्राउंड केबल खराब हो गई हो तो शहरी क्षेत्र में 12 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे में नहीं सही होती है तो मुआवजा लिया जा सकता .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.

लोकसभा में शुक्रवार को कई प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए, जिनमें सुप्रिया सुले का राइट टू डिस्कनेक्ट बिल, 2025 शामिल है, जो कर्मचारियों को ऑफिस समय के बाद काम से जुड़े कॉल और ईमेल से मुक्त रहने का अधिकार देने का प्रस्ताव करता है. कांग्रेस सांसद कडियम काव्या का मेनस्ट्रुअल बेनिफिट्स बिल, 2024 और लोजपा सांसद शंभवी चौधरी का बिल महिलाओं और छात्राओं के लिए पेड पीरियड लीव सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

दिल्ली के टिकरी कलां में एक किराना दुकान में आग लगने से पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. दुकान के अंदर धुआं भरने के बीच करंट लगने के कारण शटर नहीं खुल पाया और दोनों बाहर नहीं निकल सके. पुलिस ने बताया कि आग शॉप काउंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे प्लास्टिक सामग्री ने आग पकड़ ली और धुआं तेजी से फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंडिगो संचालन संकट के कारण कई उड़ानें रद्द होने और क्षमता घटने से अचानक बढ़े किरायों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने घरेलू उड़ानों पर अधिकतम किराया सीमा लागू कर दी है, जिसके तहत 500 किमी तक 7,500 रुपये, 500–1000 किमी के लिए 12,000 रुपये, 1000–1500 किमी के लिए 15,000 रुपये और 1500 किमी से अधिक दूरी के लिए 18,000 रुपये से ज्यादा किराया नहीं लिया जा सकेगा.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को निर्देश दिया है कि सभी लंबित रिफंड 7 दिसंबर रात 8 बजे तक बिना देरी पूरी तरह लौटा दिए जाएं और रद्द हुई उड़ानों से प्रभावित यात्रियों से कोई री-शेड्यूलिंग शुल्क न लिया जाए. मंत्रालय ने स्पेशल पैसेंजर सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने, प्रभावित यात्रियों से खुद संपर्क करने और ऑटोमेटिक रिफंड सिस्टम जारी रखने को कहा है.

श्रीनगर इन दिनों एक ब्लैक बियर से परेशान है. कभी NIT कैंपस, कभी कश्मीर यूनिवर्सिटी, तो कभी SKIMS... अब यह भालू निगीन झील के आसपास घूमता दिखा है. विभाग ने शहरभर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें ड्रोन, ट्रैंक्विलाइजर गन, रैपिड-रिस्पॉन्स टीमें और एंबुलेंस तैनात हैं. अधिकारियों ने कहा है कि बाहर केवल जरूरत होने पर ही निकलें.






