
Ukraine Russia War: जंग के बीच इस ड्राइवर ने घायल भारतीय छात्र को 700 किमी दूर तक पहुंचाया, इंडियन एम्बेसी ने की तारीफ
ABP News
यूक्रेन में चल रहे जंग के कारण पूरे देश में ईंधन की कमी हो गई है. इन चुनौतियों को देखते हुए भारतीय दूतावास ने अपने ही एक ड्राइवर को कार से हरजोत को पोलैंड की सीमा तक छोड़ने का निर्देश दिया.
Ukraine Russia War: यूक्रेन रूस जंग के बीच एक तरफ जहां लाखों नागरिक पलायन कर रहे हैं वहीं एक ऐसा शख्स भी है जिनकी बहादुरी की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल भारतीय दूतावास के एक ड्राइवर ने बमबारी के बीच गोली लगने से घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह को कीव से सुरक्षित निकाला. हालांकि इंडियन एम्बेसी ने अपने इस ड्राइवर के नाम का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने बस उनकी बहादुरी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस ड्राइवर ने घायल हरजोत सिंह की सुरक्षित वतन वापसी के लिए गोलीबारी, ईंधन की कमी, रोड ब्लॉक और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं के बीच कीव से 700 किलोमीटर दूर पोलैंड से सटे बोडोमिर्ज सीमा तक पहुंचाया.
बता दें की हरजोत यूक्रेन में पढ़ाई कर रहा एक भारतीय छात्र है. जिसे कुछ दिनों पहले कीव में हो रहे रूसी हमले के दौरान गोली लग गई थी और सही समय पर बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के बाद भारतीय दूतावास ने हरजोत तो स्वदेश भेजने की व्यवस्था की थी. हालांकि सबसे बड़ी चुनौती थी हो रही बमबारी के बीच 700 किलोमीटर के इस रास्ते को पार करना. बता दें कि यूक्रेन में चल रहे जंग के कारण पूरे देश में ईंधन की भी कमी हो गई है. इन चुनौतियों को देखते हुए भारतीय दूतावास ने अपने ही एक ड्राइवर को कार से हरजोत को पोलैंड की सीमा तक छोड़ने का निर्देश दिया.
