
TV से मिला फेम, कम उम्र में पाई शोहरत, 'द केरल स्टोरी 2' से धमाका करेंगी ये हसीनाएं
AajTak
फिल्म द केरल स्टोरी के सीक्वल में अदिति भाटिया, उल्का गुप्ता और ऐश्वर्या ओझा नजर आएंगी. मूवी के मोशन पोस्टर ने फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है. अदिति और उल्का टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. द केरल स्टोरी 2 से उनके करियर को बड़ी ग्रोथ मिलने वाली है.
2023 की सुपरहिट फिल्म द केरल स्टोरी की सफलता के बाद इसका सीक्वल अनाउंस हुआ है. बुधवार को फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ. इसमें खौफ और दर्द की झलक देखने को मिली. मोशन पोस्टर में लीड एक्ट्रेसेस बुर्का पहने, आंखों में आंसू भरे रोती नजर आईं. झकझोर देने वाले इस मोशन पोस्टर में दिखी हसीनाओं में अदिति भाटिया, उल्का गुप्ता और ऐश्वर्या ओझा शामिल हैं.
तीनों एक्ट्रेस फिल्मों का भले ही बड़ा चेहरा नहीं हैं लेकिन टीवी पर इनमें से दो हसीनों ने खूब धाक जमाई है. यहां अदिति भाटिया और उल्टा गुप्ता की बात हो रही है. टीवी की ऑडियंस के लिए ये नया नाम नहीं है. जानते हैं इन दोनों ही हसीनाओं के बारे में...
अदिति भाटिया
अदिति भाटिया को फैंस रुही के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. शो 'ये है मोहब्बतें' से उन्हें फेम मिला. इशिता की बेटी रुही के रोल में वो घर-घर की चहेती बनीं. अदिति ने विवाह, शूटआउट एट लोखंडवाला, द ट्रेन, चांस पे डांस जैसे फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन मूवीज में वो बड़ा नाम नहीं बन पाईं. फैंस को उम्मीद है द केरल स्टोरी 2 उनके फिल्मी करियर को ग्रोथ देगी. यूथ के बीच अदिति फेमस हैं. इंस्टा पर उनके 6.4M फॉलोअर्स हैं. कम उम्र में अदिति ने फेम और शोहरत कमाई है. वो अपनी खूबसूरती के लिए भी फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती हैं.
उल्का गुप्ता
उल्का गुप्ता ने जीटीवी के शो 'झांसी की रानी' में यंग रानी लक्ष्मीबाई का रोल प्ले किया था. ये शो उनकी पहचान बना. उल्का का फीयरलेस और कॉन्फिडेंट रहना उन्हें दूसरे से खास बनाता है. 2009 में उल्का ने 'सात फेरे' शो से एक्टिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने देवों के देव... महादेव, ध्रुव तारा जैसे शोज से पहचान पाई. वो तेलुगू, बंगाली और मराठी मूवी में काम कर चुकी हैं. फैंस ने उन्हें सिंबा में छोटे से रोल में देखा होगा. द केरल स्टोरी 2 उनके करियर की बड़ी मूवी साबित होने वाली है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












