
TV पर होगा फेमस सिंगर Mika Singh का स्वयंवर, रियलिटी शो में ढूंढेंगे 'दुल्हन'!
AajTak
आपने अब तक फेमस सिंगर मीका सिंह को कई रियलिटी शोज में परफॉर्म करते हुए देखा होगा, लेकिन अब आपके फेवरेट सिंगर का टीवी पर स्वयंवर होने जा रहा है. शो कब और कैसे होगा ऑन एयर, यहां जानिए डिटेल...
नेशनल टीवी पर आप अब तक कई फेमस सेलिब्रिटीज को अपने पार्टनर की तलाश करते हुए देख चुके हैं. टीवी पर पार्टनर ढूंढने का ट्रेंड काफी पहले से चल रहा है. रतन राजपूत, राखी सावंत जैसी पॉपुलर एक्ट्रेसेस टीवी पर स्वयंवर रचा चुकी हैं. लेकिन अब बॉलीवुड के मोस्ट फेमस सिंगर मीका सिंह एक रियलिटी शो में अपनी दुल्हन की तलाश करते हुए नजर आ सकते हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












