
TMKOC: जेल में कैद हुए जेठालाल, तारक मेहता और सोढ़ी! जानें आगे क्या होगा?
AajTak
TMKOC का नाम फैंस के पसंदीदा शो में शुमार है. हाल ही में शो में कुछ ऐसा ट्विस्ट देखने को मिला जिसे जानकर दर्शक को हैरानी हो सकती है. बता दें शो के तीन मेन कास्ट तारक मेहता, जेठालाल और सोढ़ी जेल में कैद हो गए हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा जेठालाल और उनके दोस्त बड़ी मुसीबत में फंसने वाले है. वह मारपीट करने के आरोप में जेल पहुंच गए हैं. दरअसल वसूलीदार जब बबिता का फोन लेकर जाते हैं तब जेठालाल मदद के लिए अपने दोस्तों को फोन करते हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












