
The Sabarmati Report Trailer: विक्रांत मैसी उठाएंगे भारत के इतिहास को बदलने वाली घटना से पर्दा
AajTak
27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ, इसकी सच्चाई को 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर दिखाता है. ये ट्रेलर हमें एक ऐसी घटना के सफर पर ले जाता है, जिसने भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक चेहरे को बदल दिया.
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का इंतजार दर्शकों को काफी वक्त से है. कुछ दिन पहले इसका टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें लोगों को एकदम स्तब्ध कर दिया था. इस टीजर में भारत के हालिया इतिहास की एक चौंकाने वाली और प्रभावशाली घटना की झलक मिली थी. लेकिन ये तो बस शुरुआत थी, क्योंकि मेकर्स ने दर्शकों को हर समय अपने साथ दिलचस्प पोस्टर्स के साथ बांधे रखा. अब वक्त आ गया है, उस कड़वी सच्चाई को देखने का जो आम इंसान नहीं जानता. अब मेकर्स ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के दमदार ट्रेलर को रिलीज कर दिया है.
रिलीज हुआ द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर
27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ, इसकी सच्चाई को 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर दिखाता है. ये ट्रेलर हमें एक ऐसी घटना के सफर पर ले जाता है, जिसने भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक चेहरे को बदल दिया. इस घाटना पर ये नजरिया कभी ज्यादा चर्चा में नहीं आया, लेकिन इसने कई जिंदगियों को प्रभावित किया है. विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा अपने पत्रकारों के किरदारों में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि यह फिल्म एक गहरी छाप छोड़ेगी, जो इस दिल दहला देने वाली घटना की सच्चाई को उजागर करेगी और दर्शकों को जागरूक करेगी.
इस ट्रेलर में हिंदी भाषी और अंग्रेजी पत्रकारों के बीच का वैचारिक अंतर सामने लाया गया है, जो पश्चिमी प्रभाव से प्रेरित होते हुए भी दुखद घटनाओं की राजनीति और कवरेज को प्रभावित करते हैं. यह सोचने पर मजबूर करने वाला और ध्यान खींचने वाला है. विक्रांत, राशी और ऋद्धि के किरदारों के बीच खींच-तान और टकराव देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. ट्रेलर से साफ है कि तीनों कलाकार काफी बढ़िया परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं.
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. धीरज सरना के निर्देशन में बनी इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. दुनियाभर में जी स्टूडियोज द्वारा इसे रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












