
500 की रुपये की नौकरी से स्टारडम तक, कैसे छोटे शहर की मनीषा रानी ने भरी ऊंची उड़ान? बयां की कहानी
AajTak
बिग बॉस OTT 2 से स्टार बनी मनीषा रानी ने अपनी पहली किताब ‘मुंगेर की रानी’ लॉन्च की. मुंगेर से मुंबई तक के संघर्ष, वेट्रेस से स्टार बनने और छोटे शहर की लड़कियों को प्रेरित करने वाली उनकी कहानी सामने आई है.
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आने के बाद घर-घर में पहचान बनाने वाली मनीषा रानी ने अपने करियर में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. रियलिटी स्टार मनीषा ने अपनी पहली किताब 'मुंगेर की रानी' लॉन्च की है और सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इसकी पहली झलक भी दिखाई है.
मनीषा रानी की ऊंची उड़ान
बिहार के छोटे से शहर मुंगेर से लेकर सपनों की नगरी मुंबई तक के अपने खास सफर को मनीषा ने इस किताब में बयां किया है. एक ऐसी जगह जहां हर दिन सपनों की कड़ी परीक्षा होती है. 'मुंगेर की रानी' मनीषा रानी की अनकही कहानी सामने लाती है, जिसमें उनकी मेहनत, कुर्बानियां और कभी न हार मानने वाला जज्बा शामिल है.
हाल ही में मनीषा ने अपनी किताब को प्रमोट करते हुए एक दमदार रील शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने सफर के बारे में खुद अपने शब्दों में बात की. मनीषा ने कहा- मुंगेर से मुंबई—ये सुनने में थोड़ा पागलपन लगता है. लेकिन कहते हैं ना, अगर जिंदगी में कुछ करने का जुनून हो, तो दुनिया की कोई ताकत आपको रोक नहीं सकती. मेरे साथ कोई नहीं था, लेकिन मैंने खुद का साथ कभी नहीं छोड़ा.
अपनी किताब में मनीषा ने संघर्ष को खूबसूरत बनाकर नहीं दिखाया, बल्कि उसे बिल्कुल सच्चाई के साथ लिखा है. उन्होंने बताया कि कैसे वह सिर्फ उम्मीद लेकर अपना घर छोड़कर मुंबई आईं और कैसे यहां पैसों की तंगी के बीच हर दिन गुजारना एक चुनौती बन गया था. पैसों की कमी के बावजूद उन्होंने खुद को निखारने के लिए लगातार मेहनत की.
कभी वेटरेस हुआ करती थीं मनीषा

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












