
क्या सुनीता संग टूट गया गोविंदा का रिश्ता? अफेयर की खबरों पर बोले- दौलत-शोहरत...
AajTak
गोविंदा को लेकर लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. उनकी पत्नी सुनीता भी कई दफा उनके अफेयर को लेकर बात कर चुकी हैं. मगर अब फाइनली गोविंदा ने खुद को लेकर चल रही अफवाहों का जवाब दे दिया है.
बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं, मगर पत्नी सुनीता संग अपने रिश्ते को लेकर वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते लंबे समय से गोविंदा को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं. अफेयर से लेकर सुनीता संग तलाक को लेकर भी गोविंदा हेडलाइन्स में हैं. उनके बारे में तरह-तरह बातें कही जा रही हैं. ऐसे में गोविंदा ने खुद को लेकर चल रही अफवाहों पर आखिर चुप्पी तोड़ दी है. गोविंदा का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है.
गोविंदा ने क्या कहा?
गोविंदा ने पहली बार अपने अफेयर की वायरल खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ANI संग बातचीत में कहा- यह दौलत और शोहरत किसी को नहीं बख्शती है और इस तरह की साजिशें भी हर किसी के साथ नहीं होती है. मैं एक ऐसे बहुत फेमस एक्टर को जानता हूं, जो इसके विक्टिम थे और अब मैं हूं. हालांकि, मैं उनके जितना बड़ा नहीं हूं.
'मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो मुझे इस परेशानी से बचा लें. मैं अपने बच्चों की भलाई की भी कामना करता हूं. बहुत स्ट्रगल रहा है. मैं एक सिंपल इंसान हूं. मेरी मां का आशीर्वाद मेरे साथ है.'
पत्नी संग तकरार पर क्या बोले गोविंदा?
गोविंदा ने खुद को एक धार्मिक इंसान भी बताया. इसी के साथ उन्होंने पत्नी सुनीता संग चल रही अनबन की रिपोर्ट्स पर भी बात की है. गोविंदा ने कहा कि उन्होंने अब इस पूरे मामले पर बोलने का फैसला इसलिए किया है, क्योंकि उनकी चुप्पी को उनकी कमजोरी और परेशानी खड़ा करने वाला समझा जा रहा था.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












