
'मैं लौटूंगी या नहीं...', नेहा कक्कड़ ने लिया ब्रेक, पोस्ट से मची हलचल, बोलीं- मुझे जीने दें...
AajTak
सिंगर नेहा कक्कड़ अपने बबली और खुशमिजाज अंदाज के लिए जानी जाती हैं. मगर उनकी लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस को परेशान कर दिया है. नेहा ने पोस्ट में हर एक चीज से ब्रेक लेने की बात की और बाद में उसे डिलीट कर दिया.
बॉलीवुड की टैलेंटेड और फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से हलचल मचा दी है. नेहा ने कहा कि वो ब्रेक लेना चाहती हैं. उन्हें रिश्तों से, काम से और हर जिम्मेदारी से ब्रेक चाहिए. नेहा की पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैंस उन्हें लेकर चिंता में हैं कि आखिर सिंगर को क्या हुआ है.
नेहा ने पोस्ट में क्या कहा?
नेहा कक्कड़ ने 19 जनवरी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि उन्हें अब ब्रेक चाहिए. वो हर चीज से ब्रेक चाहती हैं. वो वापस लौटेंगी भी या नहीं उन्हें ये भी नहीं पता. नेहा ने पहली पोस्ट में लिखा- जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर एक चीज से ब्रेक लेने का समय आ गया है. मुझे नहीं पता कि मैं वापस लौटूंगी या नहीं. थैंक्यू. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है.
पैप्स-फैंस से नेहा की रिक्वेस्ट
नेहा ने फिर दूसरी पोस्ट में पैपराजी से भी रिक्वेस्ट की कि उन्हें वो कैप्चर न करें. उन्होंने पैप्स से उन्हें प्राइवेसी देने को कहा. नेहा ने लिखा- मैं फैंस और पैपराजी के रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे बिल्कुल भी कैप्चर न करें. उम्मीद करती हूं कि आप मेरी प्राइवेसी की इज्जत करेंगे और इस दुनिया में मुझे आजादी से जीने देंगे. कोई कैमरा नहीं प्लीज...मेरी विनती है. मुझे शांति देने के लिए आप कम से कम इतना कर सकते हैं.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












