
'बॉर्डर' में लड़ी लोंगेवाला की लड़ाई, 'बॉर्डर 2' में कौनसी जंग लड़ेंगे सनी देओल? जानें...
AajTak
सनी देओल की 1997 में आई 'बॉर्डर' में 1971 में लड़ी गई लोंगेवाला लड़ाई को दिखाया गया था, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तगड़ी भिड़ंत हुई थी. अब 'बॉर्डर 2' में भी 1971 में लड़ी लड़ाई का एक पहलू दिखाया जाएगा. जानें कौनसी जंग लड़ते दिखेंगे सनी देओल.
फिल्म मेकर जेपी दत्ता ने साल 1997 में हमें फिल्म 'बॉर्डर' से 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ी गई लोंगेवाला की लड़ाई दिखाई थी. इस फिल्म में उन्होंने जिस तरह से उस जंग को बड़े पर्दे पर पेश किया था, वो देखने में काफी असली लगी. उनकी फिल्म आज के समय में कल्ट मानी जाती है, जिसका अब कई सालों बाद सीक्वल 'बॉर्डर 2' आ रहा है.
28 सालों बाद लौट रही 'बॉर्डर 2'
'बॉर्डर 2' को जेपी दत्ता अपनी बेटी के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं. हालांकि इस बार वो फिल्म के डायरेक्टर नहीं हैं. उनकी जगह 'केसरी' फिल्म वाले अनुराग सिंह हैं. इस फिल्म में सनी देओल तो हैं ही, लेकिन उनके साथ-साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी शामिल हैं. 'बॉर्डर 2' एक सीक्वल भले ही है, लेकिन इसकी कहानी पहली वाली फिल्म से आगे नहीं चलती.
बल्कि ये फिल्म 1971 में ही भारत-पाकिस्तान के बीच लड़ी गई एक दूसरी लड़ाई की कहानी पेश करेगी. लोंगेवाला के बाद, 'बॉर्डर 2' में हमें ऑपरेशन चंगेज खान की कहानी दिखाई जाएगी. पिछली फिल्म की तरह, ये फिल्म भी हमारे वीर जवानों की गाथा को बड़े पर्दे पर पूरे शौर्य के साथ दिखाएगी. आइए, जानते हैं कि क्या था ऑपरेशन चंगेज खान.
लोंगेवाला के बाद ऑपरेशन चंगेज खान की कहानी
ऑपरेशन चंगेज खान, पाकिस्तानी एयरफोर्स वो एक कोड नेम था, जिसके जरिए उन्होंने 3 दिसंबर 1971 की शाम को भारत के एयरबेस और रडार स्टेशन्स पर पहले हमला किया. ये हमला 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की शुरुआत का आधिकारिक ऐलान था. पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारत के 11 एयरफील्ड्स पर हमला किया. इनमें अमृतसर, अंबाला, आगरा, अवंतीपुर, बीकानेर, हलवारा, जोधपुर, जैसलमेर, पठानकोट, भुज, श्रीनगर और उत्तरलाई के एयरबेस शामिल थे. साथ ही अमृतसर और फरीदकोट के एयर डिफेंस रडार पर भी हमला किया. इसके अलावा कश्मीर में भारतीय फौज की पोजीशन पर तोपों से भी गोलीबारी की.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












