
'चोली के पीछे...' भजन है क्या?, भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता के लगे आरोप, पवन सिंह ने दिखाया आईना
AajTak
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने अश्लीलता के आरोपों पर करारा जवाब दिया और बॉलीवुड को कटघरे में खड़ा कर दिया. उनका स्वैग भरा बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस जमकर हूटिंग कर रहे हैं.
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. उनके गाने चार्टबीट में टॉप पर होते हैं. लेकिन भोजपुरी गानों पर अश्लीलता के आरोप भी खूब लगते हैं. इसका जवाब अब पवन सिंह ने दिया है. सिंगर-एक्टर ने बॉलीवुड को कटघरे में ला खड़ा किया. हालांकि जवाब से ज्यादा पवन का अंदाज फैंस को भा गया. हर कोई हूटिंग करता नजर आया.
पवन ने की बोलती बंद!
भोजपुरी गानों और फिल्मों पर अक्सर ये आरोप लगता है कि वो अश्लील होते हैं. कई स्टार्स ने इसे लेकर सफाई दी है, वहीं कई इस सवाल से बचते नजर आए हैं. अब पवन ने दो टूक जवाब दिया है, जो कि वायरल हो रहा है और लोगों का दिल जीत रहा है.
रिपब्लिक भारत से पवन ने कहा- मैं रात को जब सोया था ना तो दिमाग में एक बात आई... सिंगर ने अपने स्वैग भरे अंदाज में इतना कहा ही था कि जनता हूटिंग करने लगी. तो पवन ने सभी को शांत कराते हुए कहा- ऐ भैया, राजा जी, आराम से. फिर वो बोले- मेरे दिमाग में चली एक बात कि ये तो है कि आदमी कहीं भी बैठता है, मंच पर या किसी भी माहौल में या किसी भी समाज में तो ये सवाल आता है. अश्लीलता... भोजपुरी में अश्लीलता.
पवन ने आगे जोर देते हुए कहा कि- तो मैं एक बात पूछ रहा हूं यहां पर कि- 'बॉलीवुड में चोली के पीछे क्या है...' ये क्या है. ये क्या भजन है क्या?
...और बड़ा स्टार बनने का दावा

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












