
'छावा' को रहमान ने बताया 'बांटने वाली फिल्म', क्यों दिया म्यूजिक? डायरेक्टर ने दिया था जवाब
AajTak
ए आर रहमान ने 'छावा' को बांटने वाली फिल्म कहा, जिसपर उनकी खूब आलोचना हो रही है. लेकिन कुछ ही वक्त पहले इसके डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने रहमान के म्यूजिक को 'छावा' के लिए चुनने की असली वजह बताई थी.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'छावा' एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. इस बार वजह म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान बने हैं. क्योंकि उन्होंने इस फिल्म को 'बांटने वाली फिल्म' कहा है. रहमान ने ये बयान अपने हालिया इंटरव्यू में दिया, जिसके बाद काफी बवाल खड़ा हुआ.
'छावा' पर रहमान ने दिया विवादित बयान
ए आर रहमान का 'छावा' को बांटने वाली फिल्म कहना कई लोगों को पसंद नहीं आया. इस फिल्म ने मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की वीर गाथा बड़े पर्दे पर पेश की थी. ऐसे में कई लोगों की भावनाएं रहमान के बयान से आहत हुई हैं. उन्होंने ये सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं कि जब कंपोजर को ये फिल्म इतनी ही नापसंद थी. तो उन्होंने क्यों इस फिल्म में अपना म्यूजिक दिया?
रहमान के 'छावा' फिल्म में म्यूजिक देने के सवाल का जवाब कुछ ही वक्त पहले डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर दे चुके हैं. मामाराजी को दिए इंटरव्यू के दौरान, लक्ष्मण उतेकर ने 'छावा' पर बात की थी और कहा, 'मैं नहीं चाहता था कि छावा फिल्म में मराठी टाइप का फीलिंग आए, नहीं तो मैं मराठी में ही बना देता. हिंदी में इसलिए बनाई कि दुनिया भर में सबको पता चले. मुझे बड़ी रीच चाहिए थी. नॉर्मल मराठी वाली बातें या गाने बिल्कुल नहीं रखना चाहता था.'
क्यों 'छावा' के म्यूजिक के लिए चुने गए थे रहमान?
छावा डायरेक्टर ने आगे कहा कि वो हॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित होकर छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर्दे पर दिखाना चाहते थे. उन्होंने इंटरनेशनल अप्रोच के इरादे से ये फिल्म बनाई थी, जिसके म्यूजिक के लिए उन्होंने ए आर रहमान को चुना. लक्ष्मण उतेकर ने आगे कहा, 'मेरा सपना है कि मैं अजय-अतुल जैसे दमदार कंपोजर्स के साथ काम करूं. मुझे उनकी कला बहुत पसंद है. लेकिन 'छावा' फिल्म के साथ मैं ऐसी फिल्म बनाना चाहता था जो पूरी दुनिया के लोग पसंद करें. महाराष्ट्र में तो सबको संभाजी महाराज के बारे में पता है. लेकिन महाराष्ट्र के बाहर बहुत कम लोग उन्हें जानते हैं. उनकी बात को दुनिया तक पहुंचाने के लिए मैं चाहता था कि रहमान सर ही म्यूजिक करें.'

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.











