
The Kashmir Files पर बोलीं यामी गौतम- जानती हूं कश्मीरी पंडित से शादी करने का ....
AajTak
यामी ने कहा- 'एक कश्मीरी पंडित से शादी की है, इसलिए मुझे पता है कि इस शांतिप्रिय समुदाय ने कैसे कैसे अत्याचार झेले हैं. पर देश का अधिकांश हिस्सा इससे अनजान है. हमें 32 साल और एक फिल्म की जरूरत पड़ी सच जानने के लिए.'
कश्मीर में सालों पहले हुए अत्याचार के जख्मों को फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने एक बार फिर ताजा कर दिया है. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनीं द कश्मीर फाइल्स देशभर में जबरदस्त चर्चा में है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. लोग पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं. कश्मीरी पंडितों की कहानी को फिल्म ने बखूबी पेश किया है. सेलेब्स भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी अपनी राय साझा की है.
कश्मीमी पंडित हैं यामी के पति
फिल्म पर यामी के रिएक्शन से पहले वो बात जो जानना जरूरी है. यामी ने पिछले साल डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है. आदित्य का जन्म कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था, जिस वजह से द कश्मीर फाइल्स पर यामी की राय मायने रखती है.
'The Kashmir Files अच्छी फिल्म है, सभी को देखनी चाहिए,' BJP नेताओं से बोले PM मोदी
यामी ने कहा- 'एक कश्मीरी पंडित से शादी की है, इसलिए मुझे पता है कि इस शांतिप्रिय समुदाय ने कैसे कैसे अत्याचार झेले हैं. पर देश का अधिकांश हिस्सा इससे अनजान है. हमें 32 साल और एक फिल्म की जरूरत पड़ी सच जानने के लिए.'
आदित्य धर ने कश्मीरी पंडितों पर लिखी ये बात













