
Team India Squad T20 WC: 'यह जोखिम भरा...', ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने टीम इंडिया के चयन पर उठाए सवाल
AajTak
आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए हाल ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ था. 15 सदस्यीय टीम में भारत ने चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है. वहीं हार्दिक पंड्या भी फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर का रोल निभाएंगे. अब भारतीय टीम के चयन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का बयान सामने आया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पिछले दिनों भारतीय टीम का ऐलान हुआ था. 15 सदस्यीय टीम में भारत ने चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है. वहीं अनुभवी मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय में रखा गया है. अब भारतीय टीम के चयन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का बयान सामने आया है. जॉनसन के मुताबिक टीम इंडिया ने उछाल भरी पिचों के लिए कम तेज गेंदबाजों का चयन किया है.
4 फास्ट बॉलर्स के साथ जाना जोखिम भरा: जॉनसन
मिचेल जॉनसन ने पीटीआई से कहा, 'अगर आपने टीम में एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर, दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाज को रखा है तो यह थोड़ा जोखिम भरा है. लेकिन भारत अंतिम एकदश में दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर (हार्दिक पांड्या) और दो स्पिनर्स को खिलाने पर विचार कर रहा है. ऑस्ट्रेलिया में आपको तीन तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा. पर्थ की परिस्थितियों में चार तेज गेंदबाज रखने पड़ेंगे. मुझे लगता है उन्होंने योजना बनाकर टीम चुनी है, लेकिन सिर्फ चार तेज गेंदबाजों के साथ जोखिम भरा हो सकता है.'
क्लिक करें- रोहित शर्मा ही नहीं... ये प्लेयर भी खेलेगा अपना आठवां टी20 वर्ल्ड कप
उधर जॉनसन ने किसी युवा खिलाड़ी को एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाने की मांग की है. गौरतलब है कि एरॉन फिंच के एकदिवसीय से इस्तीफे के बाद टीम की कप्तानी को लेकर बहस छिड़ी है. गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध झेल चुके स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने टीम का नेतृत्व करने की इच्छा जताई है, लेकिन जॉनसन ने कहा कि दोनों खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है ऐसे में किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कमान दी जानी चाहिए.
वॉर्नर-स्मिथ नहीं बनें वनडे टीम के कप्तान: जॉनसन

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











